loksabha election 2024 : चुनाव से पहले BSP ने अपने नेता का काटा पत्ता, जानिए अब किसे मिलेगा मौका

loksabha election 2024: Before the elections, BSP cut the card of its leader

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान से पहले BSP ने अपने घोषित प्रत्याशी का टिकट काट दिया। पार्टी नेता और यूपी के झांसी से प्रत्याशी राकेश कुशवाहा को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया। जिसके बाद उनका टिकट भी काट दिया गया। पार्टी ने झांसी में कई अधिकारियों के पदों में भी बदलाव किया हैं।

BSP जिलाध्यक्ष बीके गौतम ने पत्र जारी कर दी जानकारी

झांसी में BSP के जिलाध्यक्ष बीके गौतम ने पार्टी की ओर से पत्र जारी कर बताया कि झांसी से पार्टी के उम्मीदवार और नेता राकेश कुशवाहा पर अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में उन्हें पद और पार्टी से निष्काषित किया जा रहा हैं।

पहले भी मिल चुकी है चेतावनी 

उन्होंने बताया कि संबंधित मामले में पहल भी चेतावनी दी जाा चुकी है। उन पर लगे आरोपों की जब जांच की गई तो मामले में वो दोषी पाए गए। जिसके बाद राकेश कुशवाहा को BSP ने  पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। जिसके बाद अब वो पार्टी के प्रत्याशी भी नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: Delhi : दिल्ली के रील्स मेकर पर पुलिस ने कसा शिकंज़ा, एक के बाद एक कट रहे चालान

पांचवे चरण में होगी मतदान

गौरतलब है कि झांसी में लोकसभा के लिए पांचवे चरण में मतदान होने हैं। यहाँ नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है, जिसके बाद 20 मई को यहाँ वोट डालें जाएंगे।

Exit mobile version