नई दिल्ली।16 मार्च को लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों के एलान के बाद देश में आचार संहिता लागू है। इसके बाद आयोग ने सख्त एक्शन लेते हुए 6 राज्यों के Home Secretary को हटाने आदेश का दिया है। इसके साथ साथ चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले 2016 और 2019 में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी सक्रिय चुनाव ड्यूटी से हटाया था।
इन राज्यों के Home Secretary हटाए गए
चुनाव आयोग द्वारा जिन 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाए गए हैं उनमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं। राज्यों के Home Secretary को हटाए जाने को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि यह एक्शन चुनावों में सभी पार्टी और उम्मीदवारों के लिए समान अवसर सुनिश्चित कराने के लिए लिया गया है।
नगर आयुक्त और उपायुक्त भी हटाए गए
6 राज्यों के Home Secretary और पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने के निर्देश के साथ आयोग ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्त को भी हटा दिया है। आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के जीएडी सचिव को भी हटाया है।
7 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव
16 मार्च को जारी चुनाव के तारीखों के अनुसार लोकसभा 2024 के लिए देश के 543 सीटों पर कुल 7 चरणों में मतदान होंगे। जबकि 4 जून को नतीजे आएंगे। लोकसभा के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी। दूसरा चरण 26 अप्रैल ,तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई पांचवा चरण 20 मई और छठा एवं सातवाँ चरण क्रमश 25 मई और 1 जून को होगा।