CM योगी पर सपा प्रवक्ता का विवादित बयान, ‘भस्मासुर’ से बचती है बीजेपी और आरएसएस

सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है। सीएम योगी पर साधा निशाना, मानसिक संतुलन पर उठाए सवाल

Lucknow

Lucknow: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक विवादित बयान देकर राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है। सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए उनके मानसिक संतुलन पर सवाल उठाए हैं। उनका यह बयान सपा और उसके नेताओं पर सीएम योगी की कथित गलत टिप्पणियों के जवाब में आया है।

सुनील सिंह साजन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “गुनहगारों के साथ खड़े, खुद पर से मुकदमे हटवाने वाले गुनाहों के देवता यदि अपने अंदर झांक लेते तो उस भस्मासुर से रूबरू हो जाते जिसने भाजपा को यूपी में 71 से 33 सीट पर समेटने का काम किया।”

इस बयान से सुनील सिंह ने स्पष्ट रूप से इशारा किया कि भाजपा और आरएसएस के भीतर भी योगी आदित्यनाथ को लेकर असंतोष है। उन्होंने कहा, “लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की भाजपा और आरएसएस उनसे बच के चलती है।”

यह टिप्पणी आगामी चुनावों के बीच (Lucknow) प्रदेश में राजनीतिक ध्रुवीकरण को और तेज कर सकती है। सपा के प्रवक्ता का यह बयान भाजपा पर एक नए हमले के रूप में देखा जा रहा है, जहां योगी आदित्यनाथ लगातार विपक्षी पार्टियों पर हमले बोल रहे हैं।

नोएडा में नए एक्सप्रेसवे की योजना: जाम से राहत की उम्मीद, किसे मिलेगा फ़ायदा

अब देखना होगा कि भाजपा और खुद मुख्यमंत्री योगी इस विवादित टिप्पणी पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

Exit mobile version