Lucknow : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 16 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस तबादला सूची में लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नरों को बदल दिया गया है। इसके साथ ही, दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी स्थानांतरित किया गया है। नोएडा के डीसीपी के पद पर भी नए अधिकारी की पोस्टिंग की गई है। इसी के साथ कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों में बदलाव किया गया है।
किस अधिकारी को मिला कौन-सा पद?
आपको बता दें कि इस (Lucknow) तबादला सूची के तहत अमरेंद्र कुमार को नए पुलिस कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया गया है, प्रेमचंद मीणआ को एडीजी पुलिस आवास निगम और एसबी शिरडकर को लखनऊ ज़ोन एडीजी का पदभार दिया गया है, इसके साथ ही वरिष्ट आईपीएस तरूण गाबा को प्रयागराज के नए पुलिसकर्मी के रूप में तैनात किया गया है। और वरिष्ट आईपीएस यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा के पद पर नियुक्त किया गया है।
योगी सरकार की तबादला सूची के अनुसार, विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम बनाया गया है, जबकि प्रकाश डी को एडीजी रेलवे के पद पर नियुक्त किया गया है। जय नारायण सिंह को एडीजी पीटीसी सीतापुर और एलवी एंटोनी देव कुमार को एडीजी सीबीसीआईडी का कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा, रघुवीर लाल को एडीजी सिक्योरिटी के साथ-साथ एडीजी यूपी एसएसएफ का प्रभार भी दिया गया है।