Lucknow : योगी सरकार का नया बदलाव सीनियर IPS अफसर समेत 16 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला

लोकसभा चुनावों के बाद योगी सरकार ने अपने राज्य में एक नया बदलाव किया है लखनऊ और प्रयागराज के IPS अफसरों और पुलिस कमिश्नर समेत 16 बड़े अधिकारियों की बदली कर दी गई है।

Lucknow News , IPS Transfer List , UP IPS Transfer List , Yogi Government

Lucknow : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 16 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस तबादला सूची में लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नरों को बदल दिया गया है। इसके साथ ही, दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी स्थानांतरित किया गया है। नोएडा के डीसीपी के पद पर भी नए अधिकारी की पोस्टिंग की गई है। इसी के साथ कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों में बदलाव किया गया है।

किस अधिकारी को मिला कौन-सा पद?

आपको बता दें कि इस (Lucknow) तबादला सूची के तहत अमरेंद्र कुमार को नए पुलिस कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया गया है, प्रेमचंद मीणआ को एडीजी पुलिस आवास निगम और एसबी शिरडकर को लखनऊ ज़ोन एडीजी का पदभार दिया गया है, इसके साथ ही वरिष्ट आईपीएस तरूण गाबा को प्रयागराज के नए पुलिसकर्मी के रूप में तैनात किया गया है। और वरिष्ट आईपीएस यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा के पद पर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें : घोषी सीट पर मिली हार के बाद ओम प्रकाश राजभर का बड़ा फैसला, प्रदेश में समस्त कार्यकारिणी को किया भंग

योगी सरकार की तबादला सूची के अनुसार, विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम बनाया गया है, जबकि प्रकाश डी को एडीजी रेलवे के पद पर नियुक्त किया गया है। जय नारायण सिंह को एडीजी पीटीसी सीतापुर और एलवी एंटोनी देव कुमार को एडीजी सीबीसीआईडी का कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा, रघुवीर लाल को एडीजी सिक्योरिटी के साथ-साथ एडीजी यूपी एसएसएफ का प्रभार भी दिया गया है।

जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए

इसके साथ ही, के. सत्यनारायण को एडीजी ट्रैफिक, बीडी पालसन को एडीजी ट्रेनिंग, और रमित शर्मा को एडीजी बरेली जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी लखनऊ रेंज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। योगी सरकार ने इस सूची में दो जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले हैं। इनमें आईपीएस विद्यासागर मिश्रा को एसपी रामपुर और राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज नियुक्त किया गया है।
Exit mobile version