Madhya Pradesh: कांग्रेस नेता के ऑफिस में चल रहा था जुए का अड्डा, पुलिस ने मारी रेड, 15 लोग गिरफतार

Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: ग्वालियर पुलिस ने एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर छापा मारा था. वहां जुए का अड्डा संचालित हो रहा था. इसे मान सिंह कुशवाह चला रहे थे, जो भिंड में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (Madhya Pradesh) हैं. वह कंबल लपेटकर थाने से भाग गया. उधर, छापेमारी के दौरान उसके साथी बाथरूम में नग्न अवस्था में खड़े थे.

15 लोगों की हुई गिरफ्तारी

ग्वालियर जिले के बिजौली थाना क्षेत्र में जेके ग्रुप एंड डेवलपर्स का ऑफिस है. इस कार्यालय के अध्यक्ष कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह हैं. मान सिंह भिंड में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. उनके कार्यालय में जुआ भी खेला जा रहा था. कार्यालय के बाहर बोर्ड पर जिला अध्यक्ष का नाम और मोबाइल नंबर भी लिखा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि उस कार्यालय में जुआ का संचालन किया जा रहा है. पुलिस ने जब छापा मारा तो लाखों की नकदी बरामद की और 15 लोगों को भी पकड़ा. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कंबल लपेटकर थाने से भाग गए. 

यह भी पढ़े: आम आदमी पार्टी ने पंजाब में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी,13 में से 8 सीटों पर हुआ ऐलान

बिजौली थाना प्रभारी अनु बेनीवाल ने बताया कि उन्हें सूत्रों से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र से 2.5 किलोमीटर दूर एक ऑफिस में जुआ खेला जा रहा है. इस बात की पुष्टि करने के लिए उन्होंने सबसे पहले अपने कांस्टेबल को भेजा, जिसने बताया कि वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और बाहर लग्जरी कारें खड़ी थी. 

मौके पर क्या-क्या हुआ बरामद

पुलिस ने घटनास्थल से 18 मोबाइल फोन और 11 दोपहिया वाहन जब्त किए हैं. साथ ही घटनास्थल से पांच महंगी 4 पहिया गाड़ियां भी जब्त की गई हैं. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. कहां-कहां से लोग जुआ खेलने आ रहे थे, इस पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. व्यवस्थाओं को देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रदेश ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग यहां जुआ खेलने आ रहे थे.

यह भी पढ़े: One Nation One Election : 2029 में एक साथ देश में हो सकते हैं चुनाव, समिति ने सौंपी अपनी रिपोर्ट्स

इसी बीच कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह को पुलिस पकड़ कर थाने ले आई. इसी दौरान जब उसे मौका मिला तो वह कंबल लपेटकर स्टेशन से भागने लगा. जिलाध्यक्ष को भागता देख पुलिसकर्मी भी पीछा करने लगे. कुछ दूर भागने के बाद मान सिंह कुशवाह को पकड़ लिया गया और इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Exit mobile version