Madhya Pradesh : मोहन यादव होंगे नए सीएम, राजेन्द्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा बनेंगे डिप्टी सीएम

Madhya Pradesh

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर परंपरा से हटकर चर्चा में आए नामों के बिना ही मुख्यमंत्री का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के इस बार सीएम की कुर्सी के बिना ही संतुष्ट होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन नतीजा बिल्कुल उलट निकला। 163 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद बीजेपी विधायकों ने विधायक दल के नेता के तौर पर उज्जैन दक्षिण से विधायक और शिवराज कैबिनेट में पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन यादव को नेता चुना. इस फैसले के बाद मोहन यादव को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. गौरतलब है कि मोहन यादव तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं.

यह भी पढ़े:- Motorola Razr 40 Ultra और Edge 40 Neo नए कलर के साथ फिर हुआ लॉन्च, पीच फज ने दिया स्मार्टफोन्स को नया लुक

गौरतलब है कि मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के साथ ही यह भी घोषणा की गई है कि मध्य प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री होंगे, जिनके नाम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा होंगे. साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है. कुल 230 विधानसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही. आगे के अपडेट के लिए हमारे दैनिक संकेतों के साथ बने रहें।

ये भी देखें : Ram Mandir Pran Pratistha : ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले बढ़ी ‘श्री Ram और Hanuman ध्वज’ की बिक्री

Exit mobile version