Madhya Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री (Madhya Pradesh) कमल नाथ के शिकारपुर स्थित आवास पर सोमवार को पुलिस पहुंची। खबरों के मुताबिक छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के निजी सहायक आर के मिगलानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिगलानी के खिलाफ साहू की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जानकारी लेने के लिए नाथ के आवास पर पहुंची।
छिंदवाड़ा से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कमल नाथ के निजी सहायक उनकी छवि खराब करने की साजिश रच रहे हैं। साहू ने कमलनाथ के निजी सहायक पर उन्हें बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस मामले की जांच के लिए कमलनाथ के आवास पर पहुंची।
बंटी साहू ने आरोप लगाया
बंटी साहू ने आरोप लगाया कि कमलनाथ के पीए आर.के. मिगलानी और एक निजी चैनल के पत्रकार सचिन गुप्ता ने रुपये की पेशकश की। उनका एक मनगढ़ंत और आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने के लिए अन्य पत्रकारों को 20 लाख रुपये दिए गए। इस मामले में पत्रकार सुदेश नागवंशी ने पुलिस से इस ऑफर की शिकायत भी की। साथ ही बीजेपी प्रत्याशी बंती साहू ने कमलनाथ के पीए से बातचीत का वीडियो भी जारी किया है।
पत्रकार सुदेश नागवंशी ने बताया
इस घटना के संबंध में पत्रकार सुदेश नागवंशी ने बताया कि पत्रकार सचिन गुप्ता ने कमल नाथ के पीए आर.के. मिगलानी से कमलनाथ के बंगले पर मुलाकात कराई। नागवंशी ने आगे बताया कि मुलाकात के दौरान मिगलानी ने उन्हें रुपये की पेशकश की। बंटी साहू का एक फर्जी वीडियो प्रसारित करने के लिए 20 लाख रुपये मांगे, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया और बाद में पुलिस को सूचना दी।
बंटी साहू की शिकायत के बाद पुलिस ने कमल नाथ के करीबी आर.के. के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने जांच की और पत्रकार सचिन गुप्ता के खिलाफ मामला भी दर्ज किया। हालांकि, जब पुलिस ने मामले को लेकर सवाल किया तो कमलनाथ ने कोई जवाब नहीं दिया।