Madhya Pradesh : इंदौर की एक छात्रा पर पुलिस ने कसा शिकंजा, चुड़ैल बनकर करती थी डराने का काम, अब DAVV के होस्टल में नहीं मिलेगा कोई भी रूम

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की कुलगुरु डॉ. रेणु जैन ने बताया कि एक छात्रा रात के समय अपने बालों को खोलकर हॉस्टल में लगातार विभिन्न आवाजें निकालती थी और दौड़ती रहती थी, जिससे अन्य छात्राएं काफी डरी हुई थीं।

Devi Ahilya University Indore, Devi Ahilya University Vice Chancellor Dr. Renu Jain, DAVV
Madhya Pradesh : इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के न्यू सीवी रमन हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा रात के समय अपनी साथी छात्राओं को चुड़ैल का रूप धारण करके डराती थी। इस मामले की शिकायत के बाद, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने उसे हॉस्टल से निकाल दिया है और अब उसे रूम में रहने की अनुमति नहीं दी गई है।

रात में बाल खोल निकालती थी अजीब आवाज़

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी  की कुलगुरु डॉ. रेणु जैन ने बताया कि एक छात्रा रात के समय अपने बालों को खोलकर हॉस्टल में लगातार विभिन्न आवाजें निकालती रहती थीं, जिसके कारण अन्य छात्राएं डरी हुई थीं। इस मामले की शिकायत प्रबंधन के पास की गई थी और बाद में इसे प्राक्टोरियल बोर्ड में लाया गया। उसके बाद छात्रा को अन्य गेस्ट हाउस में ठहराया गया और उसकी परीक्षाएं भी दिलवाई गईं। इस साल (Madhya Pradesh) अन्य छात्राओं की आपत्ति के बाद, उस छात्रा को हॉस्टल में रूम अलॉट नहीं किया गया है। उस छात्रा का मूल निवास बुरहानपुर जिले में है और वह यूनिवर्सिटी में सेकंड ईयर की छात्रा है।

यह भी पढ़ें : उम्र सीमा की नहीं होगी समस्या, अग्निवीरों को दो फोर्सेज़ के लिए दिया गया आरक्षण

Exit mobile version