UP: सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर फटने से 2 की मौत

सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा photo

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटा, जिसकी वजह से वहां मौजूद दुकानों में आग लग गया और बुरी तरह झुलसने से 2 लोगों की मौत हो गई.

कपिलवस्तु थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

बता दें कि सिद्धार्थनगर जिले के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र में स्थित अलीगढ़वा बाजार से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां पर गैस सिलेंडर फटने से कई दुकानों में आग लग गई. आग की चपेट में आने से दो लोग बुरी तरह झुलस गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी

घायलों का चल रहा उपचार

आग लगने की बड़ी वजह पटाखा बताई जा रही है. मृतकों में एक बच्चा और एक आदमी शामिल हैं. वहीं कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल घायलों का उपचार चल रहे है और राहत की बात ये है कि सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. आग की सूचना पर तुरंक मौके पर पुलिस पहुंची और राहत कार्य में जुट गई.

Exit mobile version