Mathura: मथुरा के वृंदावन रेलखंड पर एक गंभीर रेल हादसा सामने आया है जिसमें एक मालगाड़ी के 25 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना के कारण आगरा-दिल्ली ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया है और ट्रैक पर लदा कोयला बिखर गया है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। जांच जारी है कि क्या यह हादसा महज एक दुर्घटना था या इसके पीछे कोई साजिश हो सकती है।
डिरेलमेंट की वजह और असर
हादसे के कारण कपलिंग टूट गई, जिससे डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और पलट गए। आगरा रेल मंडल की PRO, प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मालगाड़ी आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी और इसमें कुल 59 डिब्बे थे। हादसे के बाद ट्रैक पर कोयला फैल गया और कई OHE (ओवर हेड इक्विपमेंट) खंभे भी टूट गए हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Restoration work underway in Mathura as 25 coaches of a goods train en route from Agra to Delhi derailed last night. pic.twitter.com/fDhJ0fCZ2a
— ANI (@ANI) September 19, 2024
कोई हताहत नहीं, लेकिन ट्रैफिक ठप
इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन, आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा की ओर आने वाली ट्रेनों को आस-पास के स्टेशनों पर रोक दिया गया है।Mathura स्टेशन निदेशक, एसके श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि 18 से 19 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और सभी में कोयला लदा हुआ था।
जांच और संभावित साजिश
आगरा डिवीजन के डीआरएम, तेज अग्रवाल ने कहा कि घटना के कारण की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाना बाकी है कि क्या यह कोई साजिश है या महज एक हादसा। फिलहाल, ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है।
यात्री परेशान, ट्रेनों में रुकावट
हादसे के बाद Mathura और दिल्ली के रूट पर ट्रेनों को रोक दिया गया है। यात्री सुधीर नरुला ने रेल मंत्रालय और मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिकायत की है कि प्रयागराज सुपरफास्ट ट्रेन को बिना वजह एक घंटे से अधिक समय तक मथुरा जंक्शन पर रोका गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
यहां पढ़ें: जेपी नड्डा का खड़गे को पत्र: कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला
पायलट्स की मानसिक स्थिति
हादसे के बाद पायलट शेर सिंह और सहायक लोको पायलट शिव शंकर सहमे हुए नजर आए। शेर सिंह ने बताया कि उनकी ड्यूटी आगरा से तुगलकाबाद तक थी, लेकिन हादसे के कारण ट्रेन को समय पर नहीं ले जा सके।
इस गंभीर घटना के बाद रेल अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्यों में तेजी ला दी है और ट्रैक की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया है।