लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. अगले आम चुनाव को लेकर अधिकतर दल दो खेमों में बंटा हुआ दिख रहे हैं, जहां सत्ताधारी एनडीए एलाइंस हैं, वहीं विपक्ष में इंडिया एलाइंस वाली गठबंधन हैं. लोगों की निगाहें सबसे ज्यादा लोकसभा सीट वाली यूपी पर भी टिका है. जहां की एक प्रमुख पार्टी बीएसपी अभी किसी एलाइंस में शामिल नहीं है. जबकि पार्टी ने सूबे को कुल 4 बार सीएम की गद्दी अपने खेमे में हासिल की है. अब पार्टी अध्यक्ष एवं यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने आम चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मायावती ने राजधानी लखनऊ में एक बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में पार्टी के तमाम पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.
एक्टिव मोड में नजर आ रही मायावती
बता दें लखनऊ में हो रहे बसपा की बैठक में 2024 की रणनीति तैयार की जा रही है. इस बड़े बैठक प्रदेश स्तर के तमाम पदाधिकारी चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. राजधानी लखनऊ की बसपा दफ्तर में हो रहे इस बैठक की अध्यक्षता मायावती कर रही हैं. चुनाव से पहले मायावती एक्टिव मोड में नजर आ रही हैं. कुछ दिन पहले ही मंडलवार संगठन विस्तार के बारे में पदाधिकारियों की फीडबैक ली गई थी. दरअसल बसपा ने 2024 लोकसभा चुनाव अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
यूपी में करीब 20 फीसदी दलित वोट
गौरतलब है कि सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट वाली यूपी में करीब 20 फीसदी दलित वोटबैंक है। हालांकि कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि पिछले कुछ चुनावों से राज्य के दलित वोटरों का बसपा से मोहभंग हुआ है. ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि किसी भी तरह से 2024 में अपने वोटबैंक को सहेजकर रख पाएं.