Meerut: मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के रोड शो में जेब कतरों ने इतना हमला किया कि कई लोगों की जेबें कट गईं। यहां पर जेब कतरों ने रोड शो में भाग लेने वाले लोगों और मीडियाकर्मियों के मोबाइल फोन और पर्स को निशाना बनाया।
मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के रोड शो में जेब कतरों ने इतना हमला किया कि कई लोगों की जेबें कट गईं। यहां पर जेब कतरों ने रोड शो में भाग लेने वाले लोगों और मीडियाकर्मियों के मोबाइल फोन और पर्स को निशाना बनाया। रोड शो के दौरान लगभग दो दर्ज मोबाइल फोन गायब हुए हैं। महिलाओं के बटुए और पर्स भी जेब से गायब हो गए।
This man stepped out of his shop when #BJP Lok Sabha candidate #ArunGovil's convoy arrived in #Meerut, #UttarPradesh. He raised both his hands and chanted "#JaiShriRam". Moments later, he figured his pocket was picked. Rs 36k lost.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/H3j4IHf8rP
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) April 23, 2024
Meerut: दो चोर पकड़े गए
सोमवार को भाजपा के प्रत्याशी अरुण गोविल ने रोड शो किया। जिसमें भारी भीड़ में जेब कतरों का एक गैंग घुस आया। यहां कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन और पर्स को जेब कतरों से साफ किया। रोड शो के दौरान लगभग दो दर्ज मोबाइल फोन गायब हुए हैं।
महिलाओं के बटुए और पर्स भी जेब से गायब हो गए। पीड़ितों ने भी थाने में शिकायत की है। चोरों ने कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद भागने का प्रयास किया। लेकिन समाज ने गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
सीता और लक्ष्मण भी हुए शामिल
बता दें, भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का सोमवार को रोड शो हुआ। जिसमें रामायण सीरियल के लक्ष्मण सुनील लहर और सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया भी रोड शो में शामिल हुईं। यहां स्वागत के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी थी। और पुलिस भी तैनात की गई थी।
#WATCH | UP: BJP leader & candidate from Meerut Lok Sabha, Arun Govil & 'Ramayana' actress Dipika Chikhlia Topiwala held a roadshow in Meerut.
She says, "Lord Ram has come to serve the country and we are supporting him. I urge the people to vote for Arun ji…" (22.04) pic.twitter.com/rvZrj7vSVy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2024