Modi 3.0 : तीसरी बार सरकार बनने के बाद, अन्नदाताओं को मिला उपहार, जिससे किसान होंगे मालामाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सरकार बनने के बाद किसानों के हक में एक बड़ा फैसला सुना दिया है जिसमें किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त को लागू कर दिया गया है

pm modi, modi news, pm kisan samman nidhi, pm kisan samman nidhi installment date

Modi 3.0 : रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे बार पीएम पद की शपथ ली थी। जिसके एक दिन बाद ही यानी सोमवार को उन्होंने अपना पहला फैसला लेते हुए किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी गई है। इससे 9.3 करोड़ किसानों को बड़ी राहत मिली है। आपको बता दें कि देश करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 17 इंस्टालमेंट का काफी दिनों से इंतजार था जो  मोदी 3.0 के गठन के बाद खत्म हो गया है।

क्या है किसान सम्मान निधि योजना ?

किसान सम्मान निधि एक ऐसी योजना है जिसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को उनकी जरूरतों के लिए एक सुनिश्चित आय प्रदान करना है। अक्सर किसान अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए साहूकारों के चंगुल में फंस जाते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों को ऐसे ही संकटों से बचाने के लिए है। योजना का लाभ ऐसे किसान परिवारों को मिलता है, जिनमें पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल हैं। साथ ही जिनके पास दो हेक्टेयर तक की कृषि भूमि है। योजना के तहत हर चार महीने पर किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपए सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें : मोदी की जीत के बाद शख्स ने किया ऐसा काम, जिसे जान लोग हुए हैरान

वहीं, इससे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने 28 फरवरी 2024 को महाराष्ट्र के यवतमाल से रिमोट बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त के तहत लगभग 9 करोड़ किसानों को ₹21 हजार करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खाते में भेजी थी। और पिछली कई किस्तों में कुछ किसानों को बड़ा झटका लगा है। कुछ किसान सरकार की इस स्कीम का गलत तरीके से फायदा उठा रहे थे, इसके मद्देनज़र सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में जिन किसानों ने ई-केवाईसी अपडेट नहीं करावाई हैं, उनके बैंक में 17वीं किस्त की रकम अभी नहीं भेजी गई है।

Exit mobile version