Monsoon Session : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश पूरी शान के साथ अपनी सरकार स्थापित कर ली है 9 जून को उन्होंने देश के तीसरे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। वहीं इस बार मोदी की नई कैबिनेट में निर्मला सीता रमण को ही वित्त मंत्रालय की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
आपको बता दें कि मोदी 3.0 का नया मानसून सत्र का शुभआरंभ होने ही वाला है और इसकी तारीख भी लगभग फाइनल हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मोदी सरकार का ये मानसून सत्र 22 July से शुरु होगा जो 9 अगस्त तक चलेगा। वहीं बताया जा रहा है कि सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का बजट पेश कर सकती हैं।
12 जून को निर्माला ने ली थी शपथ
हालांकि बजट की डेट को लेकर अभी फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है 12 जून को निर्मला ताई ने वित्त मंत्री के रूप में शपथ ली थी और एक बारफिर से वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था। इसी के साथ इस बार एक नया रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है। आपको बता दें कि वे देश की ऐसी पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी जिन्होंने लगातार इस देस का सातवां बजट पेश किया और इसी के साथ वो देश का छठा पूर्ण बजट भी पेश करने वाली हैं।
इससे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले फरवरी महीने में देश का बजट पेश किया था। वहीं साल 2025-26 को लेकर निर्मला सीतारमण की ओर से इस बार 44.90 लाख रूपये के खर्चे के साथ 5.1 प्रतिशत का राजकोषिय घाटा होने का अनुमान लगाया गया है। इसके साथ ही 30 लाख का रेवेन्यु आने का अनुमान लगाया गया है।