दिल्ली के मुंडका में भीषण आग, 35 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी

आग पर काबू पाने के लिए 35 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, लेकिन आग इतनी भीषण है कि इस पर काबू पाना मुश्किल है।

Mundka: दिल्ली के मुंडका औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग लग गई है। इसे काबू करने के लिए 35 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि दमकलकर्मी पानी की बौछार करके आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Mundka

Mundka  में आग

दिल्ली समेत देशभर में भीषण गर्मी के चलते आगजनी के मामले काफी ज्यादा आ रहे हैं। दक्षिण भारतीय राज्यों में मानसून के आने से ऐसी घटनाओं में कमी आई है और लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। हालांकि, मध्य और उत्तर भारत में गर्मी और आगजनी का कहर जारी है। Mundka भीषण गर्मी के कारण जंगल भी सूख गए हैं और जंगल में आग लगने से काफी परेशानी हो रही है। जंगल की आग बुझाने की कोशिश में चार वनकर्मियों की मौत भी हो चुकी है।

दिल्ली के मुंडका में भीषण आग, 35 दमकल गाड़ियां मौके पर

मुख्य बातें:

चांदनी चौक-वसंत विहार में भी लगी आग

कुछ दिन पहले दिल्ली के चांदनी चौक में भी आग लग गई थी और यह करीब 50 दुकानों तक फैल गई थी। इस आग से करोड़ों का नुकसान हुआ था। शनिवार (16 जून) को भी दिल्ली के वसंत विहार में एक दुकान में आग लग गई थी। हालांकि, आग को फैलने से पहले ही रोक लिया गया और इस घटना में किसी की जान नहीं गई।

Vande Bharat: वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन कब पटरी पर दौड़ेगी? जानिए वेटिंग टिकट की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे की योजना

अतिरिक्त जानकारी:

जंगलों में भी आग

भीषण गर्मी के कारण जंगल सूख गए हैं और तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। ऐसे में पेड़ों के घर्षण या किसी और तरह से जंगल आग पकड़ रहे हैं। आग पर काबू पाना वनकर्मियों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। सूखे जंगलों में आग तेजी से फैलती है। आग के कारण करोड़ों की वन संपदा नष्ट हो चुकी है। कई बार भारतीय वायुसेना की मदद से आग पर काबू पाया जा चुका है। आगजनी के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है।

Exit mobile version