Narendra Modi in srinagar : धरती के स्वर्ग में आने का अहसास अद्वितीय, PM का विपक्ष पर भी प्रहार

Narendra Modi in srinagar : श्रीनगर में पीएम का विपक्ष पर प्रहार, कहा 370 के हटने के बाद धरती के स्वर्ग में आने का अहसास अद्वितीय

जम्मू। (Narendra Modi in srinagar )प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्मीर दौरे पर हैं। राज्य में अनुच्छेद 370 हटने के बाद वो पहली बार घाटी आए है। इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने घाटी में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित किया। कश्मीर यात्रा के दौरान पीएम मोदी क्षेत्र में कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा के लिए 5,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए राज्य में ‘व्यापक कृषि विकास कार्यक्रम’ (सीएडीपी) की शुरुआत भी किए। इसके अलावा वो स्वदेशी दर्शन और प्रसाद योजनाओं के तहत 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की पर्यटन क्षेत्र के लिए परियोजनाओं की शुरुआत किया। इन योजनाओं में श्रीनगर में हजरतबल तीर्थ के विकास योजना, ‘सी योर कंट्री पीपल्स चॉइस टूरिज्म पोल’ और ‘चलो इंडिया ग्लोबल इंडियन हेरिटेज’ अभियान आदि शामिल है।

युवाओं को नियुक्ति 

प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के 1,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मिलेंगे।प्रधानमंत्री आज सीएडीपी कार्यक्रम के तहत कुशल किसान पोर्टल की शुरुआत भी करेंगे, जिसके माध्यम से करीब 2.5 लाख किसानों को कौशल प्राप्त होगा।

43 परियोजनाओं शुरूआत 

इसके साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी(Narendra Modi in srinagar) ने कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया। इन योजनाओं में श्रीनगर में हजरतबल तीर्थ विकास, पूर्वोत्तर सर्किट में विकसित पर्यटन सुविधाएं, बिहार और राजस्थान में आध्यात्मिक सर्किट, जोगुलाम्बा गद्दावल जिले का विकास,अमरकंटक मंदिर आदि शामिल है। इसके साथ साथ तीर्थयात्रा और पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 43 परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

370 के नाम पर लोग फायदा उठा रहे थे : मोदी 

श्रीनगर में (Narendra Modi in srinagar)जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने विपक्ष पर करारा वार किया। उन्होंने कहा कि 370 के नाम पर कुछ राजनीतिक परिवार फायदा उठा रहे थे और कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नए जम्मू-कश्मीर का इंतजार हमें दशकों से था और 370 के हटने के बाद धरती के स्वर्ग में आने का अहसास अद्वितीय है। मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 के बाद मैं जब भी कश्मीर आया, मैंने यहां के लोगों से कहा कि मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूँ। जिसे मैं जीत रहा हूँ।

Exit mobile version