राहुल का आरोप
ओम बिरला ने कहा कि अभिभाषण पर बोलने के लिए आपको समय दिया जाएगा तो आप दो नहीं लेंगे, बल्कि जितना चाहें लेंगे। राहुल गांधी को प्रतिपक्षीय नेता बताया गया। यही कारण है कि मैं आपसे संसदीय नियमों का पालन करने की उम्मीद करता हूँ। राहुल सहित विपक्षी सांसदों ने इस दौरान स्पीकर से कहा कि हमारा माइक बंद है। बिरला ने कहा, “मैं माइक बंद नहीं करता हूँ।” पूर्व में आपको भी व्यवस्था मिली थी। कोई बटन नहीं है।
क्या है मामला
विपक्षी नेता राहुल गांधी ने NEET को उठाया और विपक्षी सांसदों से मिलकर इस विषय पर चर्चा की मांग की। स्पीकर ओम बिरला ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करने का अनुरोध किया। पक्षधर राहुल गांधी ने कहा,हम चाहते थे कि सरकार और विपक्ष दोनों भारत के विद्यार्थियों को एक संयुक्त संदेश दें कि हम इस मुद्दे को महत्वपूर्ण मानते हैं। हमने निर्णय लिया कि आज NEET पर चर्चा करके विद्यार्थियों का सम्मान करेंगे।”
Dear students and the people of India,
When your soldier and the Leader of Opposition Rahul Gandhi was speaking on the NEET issue, he was immediately stopped by the speaker and the BJP MPs.
Never forget, Never forgive! pic.twitter.com/iY6MT7R5EC
— Shantanu (@shaandelhite) June 28, 2024
राहुल, खड़गे की मांग
साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। NEET को राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी सांसदों के साथ उठाया और कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा की होनी चाहिए ।
कल सभी विपक्षी दल के फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई और सभी के साथ यह सहमति बनी कि सदन में NEET के मुद्दे पर चर्चा हो।
मैं प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि यह युवाओं का मुद्दा है और इस पर उचित तरीके से चर्चा होनी चाहिए। आप भी चर्चा में शामिल हों, क्योंकि यह युवाओं का मामला है।… pic.twitter.com/iHSbzwibQF
— Congress (@INCIndia) June 28, 2024
राज्यसभा 12 बजे और लोकसभा सोमवार तक स्थगित
विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। वास्तव में, राहुल गांधी ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नीट मुद्दे पर चर्चा की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आप इन प्रश्नों को उठा सकते हैं। विपक्ष, हालांकि, सदन में पहले नीट पर चर्चा होनी चाहिए थी। सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई जब मामला शांत नहीं हुआ।
Ram Gopal Yadav : बारिश ने खड़ी की ऐसी नौबत गोद मेों आगे सपा के बड़े सांसद