SA vs NZ: टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने किया गेंदबाजी का फैसला, जानिए पॉइंट टेबल का हाल

न्यूजीलैंड

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का 32वां मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. ये मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिमय में हो रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.

पिछला दो मैच हारी न्यूजीलैंड

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम अपना पिछला दोनो मैच हार चुकी है. किवी टीम को सबसे पहले टेबल टॉपर भारत के हाथों नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था, वहीं इसके बाद टीम वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात झेलनी पड़ी थी.

पॉइंट टेबल में साउथ अफ्रीका ऊपर

अगर मौजूदा समय में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के पॉइंट टेबल में स्थान की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने 6 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है और 10 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं न्यूजीलैंड ने 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज करके अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें- World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की वापसी पर टीम से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, जानिए बड़ी वजह

टेबल टॉपर है टीम इंडिया

इनके अलावा टीम इंडिया वर्ल्ड कप में टेबल टॉपर है. भारत ने 6 मुकाबले खेले हैं और सबमें जीत मिली है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 4 नंबर पर है. पाकिस्तान पाचंवे, अफगानिस्तान 6वें नंबर पर हैं. इसके अलावा श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड क्रमश 7,8,9 और 10 नंबर पर है.

बावुमा के रूप में टीम को पहला झटका 

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में शुरुआती 18 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. 18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन है. भारत को पहला झटका कप्तान टेम्बा बावुमा के रूप में लगा. जो 24 रन बनाकर आउट हुए.

Exit mobile version