Noida Film City: नोएडा में बनने वाली इंटरनेशल फिल्म सिटी Noida Film City को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. फिल्म सिटी के निर्माण की बोली बोनी कपूर की कंपनी मेसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी और भूटानी ग्रुप के हाथ मे आ गई है. इस बोली में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार और टी-सीरीज सहित अन्य बड़ी कंपनियां इसमे शामिल थीं लेकिन प्रोजेक्ट किसी के हाथ नही लगा.
बोनी कपूर ने जीती बोली
बोनी कपूर की कंपनी मेसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी और भूटानी ग्रुप ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी Noida Film City का निर्माण करेंगे. मंगलवार को यानि आज राजस्व की सबसे बड़ी बोली बोनी कपूर ने जीत ली है. उन्होंने 18 प्रतिशत राजस्व शेयर के साथ बोली लगाई गई थी. बोनी कपूर के अलावा मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार भी फिल्म सिटी बनाने की इस बोली में शामिल हुए थे. लेकिन अभिनेता अक्षय कुमार तीसरे स्थान पर ही रह गए.
केसी बोकाड़िया की कंपनी फिल्म सिटी बनाने की बोली में दूसरे नंबर पर थी जबकि सुपर कैसेट्स ने चौथे स्थान प्राप्त किया. सुपर कैसेट्स ने सबसे कम 5.2 प्रतिशत राजस्व शेयर के साथ बिड लगाई थी. बता दें कि औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति के सामने 28 जनवरी को सभी लोगों ने प्रेजेंटेशन दिया. अक्षय कुमार, बोनी कपूर और केसी बोकाड़िया समेत चार कंपनियों ने फिल्म सिटी प्रोजेक्ट की बोली में शिरकत की थी.
यह भी पढ़े: सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की सूची, डिम्पल यादव मैनपुरी से लड़ेंगी चुनाव…
नोएडा फिल्म सिटी प्रोजेक्ट 230 एकड़ में बनाकर तैयारकी जाएगी. उत्तर प्रदेश के सीएम की यह ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है जिसे लेकर लगातार वह अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं. अब इस पूरे प्रोजेक्ट को साकार करने की पूरी जिम्मेदारी मंगलवार को फिल्म मेकर बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप को सौंप मिल गई है.