लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी अब नहीं रहा, अंसारी के मौत के बाद उत्तर प्रदेश में अंसारी के आतंक का 28 मार्च 2024 को अंत हो गया। अंसारी के मौत कों लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस नेता पप्पू यादव समेत विपक्ष के अन्य बड़े नेता इस मौत पर सवाल उठा रहे हैं। जानिए किसने अंसारी के मौत पर किसने क्या कुछ कहा।
मायावती का सरकार पर आरोप
मायावती ने कहा कि मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
— Mayawati (@Mayawati) March 29, 2024
अंसारी के मौत पर सपा ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तो मुख्तार को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। समाजवादी पार्टी ने ‘X’ हैंडल पर लिखा, पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि।
पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो।
विनम्र श्रद्धांजलि !
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 28, 2024
केशव देव मौर्य ने उठाए सरकार पर सवाल
केशव देव मौर्य ने अपने पोस्ट के जरिये बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि भाजपा सरकार की नजर में मुख्तार अंसारी माफिया थे। लेकिन बृजेश सिंह, सुशील सिंह, चुलबुल सिंह, बृजभूषण शरण सिंह संत महात्मा हैं। ऐसी पक्षपाती सरकार को उखाड़ फेंकना नितांत आवश्यक है। इसके साथ ही केशव देव मौर्य ने पोस्ट में लिखा कि महान दल परिवार पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करता है।
भाजपा सरकार की नजर मे मुख्तार अंसारी माफिया थे..लेकिन बृजेश सिंह सुशील सिंह चुलबुल सिंह बृजभूषण शरण सिंह..संत महात्मा हैं.!
ऐसी पक्षपाती सरकार को उखाड़ फेंकना नितांत आवश्यक है.!
महान दल परिवार पूर्व विधायक 'मुख्तार अंसारी जी' के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करता है..भावभीनी… pic.twitter.com/olXf02fFGe
— Keshav Dev Maurya (@keshavdevmaurya) March 28, 2024
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने दुख जताया
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी मामले में दुख प्रकट किया है। उन्होंने लिखा यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया। प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता। संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 28, 2024
पप्पू यादव ने मौत पर सवाल उठाया
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने एक्स पर मौत पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई। उन्होंने लिखा पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या क़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है।सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इसका स्वतः संज्ञान लें! उनके दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो। कई दिन से वह आरोप लगा रहे थे उन्हें धीमा ज़हर दिया जा रहा है उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप लगाया गया था। देश की संवैधानिक व्यवस्था के लिए अमिट कलंक है।
पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की
सांस्थानिक हत्याक़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को
दफन कर देने जैसा है।— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 28, 2024
अंसारी के मौत पर बीजेपी का पटलवार
वहीं अंसारी के मौत पर बीजेपी नेता संगीत सोम का बड़ा बयान सामने आया उन्होंने कहा कि बड़े अपराधी की मौत पर रोना धोना ठीक नहीं है, अंसारी बेकसूर लोगों का हत्यारा था। ऐसे में अपराधी की मौत पर आंसू बहाने वाले अगर बेकसूरों की हत्या पर आंसू बहाते तो अच्छा होता। विपक्ष ऐसे अपराधी की मौत पर राजनीतिक रोटियां न सके तो बेहतर होगा।