Pakistan Politics : ‘ये क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है’ –  मोदी के बयान के बाद मुमताज़ जहरा बलोच की प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने पाकिस्तान का ज़िक्र करते हुए हाल ही में एक बयान दिया जिसके बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ नज़र और अब इसको लेकर पाकिस्तान की विद्श मंत्रालय प्रवक्ता ने मोदी के इस बयान पर पलटवार किया है

Mumtaz Zahra Baloch, PM Modi, Pakistan, India

Pakistan Politics : देश भर में चल रहे लोकसभा के इस चुनावी दंगल के बीच हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक भाषण में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान को ‘चूड़ियां पहनाने’ वाला एक बयान दिया था, जिसे पाकिस्तान बौखला गया था। मंगलवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के नेता अपने चुनावी फायदे के लिए पाकिस्तान को अपनी घरेलू राजनीति में घसीटना बंद करें। साथ ही, पाकिस्तान ने भारत को गीदड़भभकी भी दी कि भारत कोई कदम उठाता है तो वह उसका जवाब देने से नहीं हिचकिचाएगा।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने प्रधानमंत्री मोदी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के पाकिस्तान पर की गई टिप्पणी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया के रूप में एक बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि ‘हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारतीय नेताओं की आक्रामक बयानबाजी पर ध्यान देने का आह्वान करते हैं, यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है।‘ इसके साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान भारतीय नेताओं के पाकिस्तान विरोधी बयानबाजी में बढ़ोतरी हुई है, जिसे पाकिस्तान खारिज करता है।

पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा, ‘कि प्रधानमंत्री का जारी किया गया ये बयान पाकिस्तान के प्रति नफरत और गहरे जुनून को प्रकट करते हैं। इससे स्पष्ट होता है कि नेताओं ने चुनावी लाभ के लिए अति-राष्ट्रवाद का फायदा उठाने की कोशिश की है। ये बयान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय आलोचना को ध्यान भटकाने की एक हताश कोशिश का भी संकेत देते हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात

इसके बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रात को सपने में भी परमाणु बम दिखाई देता है। INDIA गठबंधन के नेताओं के बयान देख लीजिए… कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है। अरे भाई, पहना देंगे। उनको आटा भी चाहिए, बिजली भी नहीं है। अब हमको मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं.’

ये भी पढ़ें : सीएम योगी का INDI. ALLIANCE पर हमला, कहा- “इनमें औरंगजेब की आत्मा घुस चुकी है”

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान को अधिकृत कश्मीर पर बलपूर्वक कब्जा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वहां के लोग खुद भारत में शामिल हो जाएंगे। इस बयान का जवाब देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘अगर रक्षा मंत्री ऐसा कह रहे हैं तो आगे बढ़ें। हम रोकने वाले कौन होते हैं? लेकिन याद रखें, पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। उसके पास परमाणु बम है और दुर्भाग्य से वह हम पर गिरेगा।’

Exit mobile version