ये रहेगा पूरा शेड्यूल भारत का , विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद, जानिए आज भारत का हाल

Paris Olympics 2024: भारत की हॉकी टीम सेमीफाइनल में हार गई, लेकिन विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल मैच के लिए अपनी जगह पक्की की और नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में जगह बनाई. पेरिस ओलंपिक 2024 का दसवीं दिन काफी मिलाजुला रहा।

Paris Olympics 2024 : Paris Olympics 2024 के 11वें दिन जहां एक ओर कुश्ती में विनेश फोगाट ने भारत के लिए पदक पक्का किया, वहीं भारतीय हॉकी टीम को जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 3-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की की लेकिन किशोर जेना इसमें सफल नहीं हो सके।

वहीं पुरुषों की टेबल टेनिस की टीम स्पर्धा में भारत को राउंड ऑफ 16 में चीनी टीम से हार का सामना करना पड़ा। अब पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन यानी 7 अगस्त को कई भारतीय एथलीट एक्शन में नजर आने वाले हैं, जिसमें विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है, वहीं महिलाओं की टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला जर्मन टीम से होगा।

Paris Olympics 2024

मीराबाई चानू और अंतिम पंघाल भी एक्शन में नजर आएंगी

Paris Olympics 2024 के 12वें दिन भारत के कार्यक्रम की बात करें तो इसकी शुरुआत एथलेटिक्स में मिक्स्ड मैराथन रेस वॉक इवेंट से होगी, जबकि इसके बाद अदिति अशोक और दीक्षा डागर महिला गोल्फ इवेंट के पहले स्ट्रोक प्ले राउंड में एक्शन में नजर आएंगी। वहीं, भारत की महिला टेबल टेनिस टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जर्मनी की टीम से भिड़ेगी। वेटलिफ्टिंग में महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग के मेडल इवेंट में मीराबाई चानू पर भी सबकी निगाहें रहेंगी।

भारत का Paris Olympics 2024 में 12वें दिन यानि 7 अगस्त का कार्यक्रम इस प्रकार है:

एथलेटिक्स:

  • मिक्सड मैराथन रेस वॉक (मेडल इवेंट): सूरज पनवार और प्रियंका गोस्वामी सुबह 11 बजे (IST)
  • पुरुष हाई जंप (क्वालिफिकेशन): सरवेश कुशारे दोपहर 1:35 बजे (IST). कम से कम 2.29 मीटर की ऊँचाई पार करनी होगी।
  • महिला 100 मीटर हर्डल हीट्स: ज्योति याराजी दोपहर 1:45 बजे (IST)
  • पुरुष ट्रिपल जंप (क्वालिफिकेशन): प्रवीण चित्रवेल और अब्दुल्ला अबूबकर रात 10:45 बजे (IST). 17.10 मीटर का मार्क क्वालिफिकेशन के लिए आवश्यक।
  • पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज (मेडल इवेंट): अविनाश साबले देर रात 1:13 बजे (IST)

गोल्फ:

  • महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले (पहला राउंड): अदिति अशोक और दीक्षा डागर दोपहर 12:30 बजे (IST)

टेबल टेनिस:

  • महिला टीम इवेंट (क्वार्टर फाइनल): भारत बनाम जर्मनी, भारतीय टीम में मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ दोपहर 1:30 बजे (IST)

रेसलिंग:

  • महिला 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल (राउंड ऑफ 16): अंतिम पंघाल बनाम जेनेप येतगिल दोपहर 2:30 बजे (IST). क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल भी आज होंगे यदि अंतिम यह मैच जीतती हैं।
  • महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल (गोल्ड मेडल मैच): विनेश फोगाट बनाम साराह हिलडेब्रेंड (यूएसए) देर रात 12:45 बजे (IST)

वेटलिफ्टिंग:

  • महिला 49 किलोग्राम (मेडल इवेंट): मीराबाई चानू रात 11:00 बजे (IST)

इस प्रकार, भारतीय खिलाड़ियों का 12वां दिन ओलंपिक में कई महत्वपूर्ण इवेंट्स और संभावित पदक मुकाबलों से भरा हुआ है।

Uttar Pradesh : उन्नाव में हुआ भयानक हादसा, 2 स्कूल बसों के आपस में टकराने से 40 बच्चे हुए घायल

 

Exit mobile version