Parliament Session 2024 : ‘हिंदु’ वाले बयान पर मजबूरन खड़े हुए मोदी फिर दिया राहुल को जवाब

लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है। इस दौरान विपक्षी नेता राहुल गांधी ने बहस की शुरुआत की और संविधान के बहाने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत संविधान की कॉपी हाथ में लेकर की।

Rahul Gandhi, Rahul Gandhi News, PM Narendra Modi, Rahul Gandhi Lok Sabha Speech

Parliament Session 2024 : जुलाई महीने के पहले दिन यानी सोमवार को लंच के बाद एक बार फिर संसद का सत्र शुरू हो गया है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भगवान शिव की तस्वीर दिखाई। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया है। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाना मना है। उनके संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं।

‘डरो मत डराओ मत…’ – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि “मोदीजी ने अपने भाषण (Parliament Session 2024) में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। इसका कारण है कि हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है। हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया – ‘डरो मत, डराओ मत’. शिवजी कहते हैं – ‘डरो मत, डराओ मत’ और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। दूसरी तरफ, जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा.. नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सच का साथ देना चाहिए।”

यह भी पढ़ें : ‘दिन-रात हिंसा करते हैं…’ संसद में मचा हिंदुत्व के नाम पर बड़ा बवाल, राहुल ने बीजेपी को बताया हिंसक

मोदी और अमित शाह ने दिया जवाब

राहुल गांधी के बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी अपनी चेयर पर उठकर खड़े हुए और इसे गंभीर बात बताया। मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के नेता ने जो कहा है, उन्हें इसकी माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस धर्म पर करोड़ों लोग गर्व से हिंदू कहते हैं। उन्होंने राहुल गांधी से इस्लाम में अभय मुद्रा पर इस्लामिक विद्वानों की राय लेने की गुजारिश की। अमित शाह ने अपनी आपत्ति जताते हुए उनसे माफी की मांग की और कहा कि राहुल गांधी कहना चाहते हैं कि देश के करोड़ों हिंदू हिंसक हैं? उन्होंने पूछा कि क्या विपक्षी नेता माफी मांगेंगे? शाह ने कहा कि हिंसा को किसी धर्म से जोड़ना गलत है। अमित शाह ने आगे कहा कि राहुल को देश से माफी मांगनी चाहिए।

Exit mobile version