Parliament Session 2024 Live : तीसरी पारी, हिन्दू विरोधी बयान, देश कि अखंडता पर विपक्ष को घेरते पीएम मोदी, चुन चुनकर कर रहे हिसाब

Loksabha,Kalyan Banerjee,Tmc MP Kalyan Banerjee,kalyan banerjee, PM Modi

लोकसभा में हंगामे के बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम तुष्टि नहीं, संतुष्टिकरण पर चले।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। उनके संसद में पहुंचने पर भाजपा के सांसदों ने “मोदी-मोदी” के नारों से उनका स्वागत किया। जब मोदी ने अपना स्पीच शुरू किया, तो विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी और कहा, “तानाशाही नहीं चलेगी।” प्रधानमंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा, “हमने दुनिया को दिखा दिया कि ये विश्व का सबसे बड़ा चुनावी अभियान था। देश की जनता ने दुनिया के सबसे बड़े चुनावी अभियान ने हमें चुना है।”

(Live Updates)

 

(16:57 PM)

‘NDA का तीसरी बार सरकार में आना एतिहासिक घटना’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, NDA का तीसरी बार सरकार में आना एतिहासिक घटना है। ये मौका 60 साल के बात आया है। इसका मतलब ये सिद्धी पाना कितना कठोर परिश्रम हुआ है। जनता ने हमें वीरता और निरंतरता के लिए जनादेश दिया है। जनता ने हमं भरपूर आशिर्वाद दिया है ।

(16:50 PM)

जम्मू कश्मीर को लेकर मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज देश का हर नागरिक जानता है कि वह कुछ भी कर सकता है। 370 ने जम्मू-कश्मीर के क्या हालात कर दिए थे? यहां संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले लोग वहां संविधान लागू करने से कतराते थे। लोग कहते थे- जम्मू-कश्मीर का कुछ नहीं हो सकता। जम्मू-कश्मीर की दीवार गिरी तो सबकुछ बदल गया। अब वहां लोग रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने के लिए आ रहे हैं।”

(16:45 PM)

मोदी ने समझाया विकसित भारत का मतलब

विकसित भारत का मतलब है सभई आगरिकों को अनेकों अवसर मिलते हैं और उन अवसरों से वो विकास की नई सीमाओं को प्राप्त कर सकता है। आज मैं आपके माध्यम से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि विसकसित भारत के संकल्प की पूरी के लिए हम भरसक प्रयास करेंगे पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे ।

(16:37 PM)

मोदी ने कहा, “सभापति जी, ये विश्व का सबसे चुनावी अभियान और इसमें हमें देश की जनता ने तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है। यह विश्व के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण घटना है। हमें हम कसौटी पर कसने के बाद देश की जनता ने ये जनादेश दिया है। जनता ने हमारे 10 साल के कार्यकाल को देखा है। जनता ने देखा कि गरीबों के कल्याण के लिए हमने जिस समर्पण भाव से काम किया, उसके कारण 10 साल में 30 करोड़ गरीबी से निकले। इतने कम समय में इतने लोगों को गरीबी से बाहर निकलना हमारे लिए आशीर्वाद का कारण बना।”

(16:30 PM) 

बड़े संकल्प के साथ देश की जनता से मांगा आशिर्वाद

हमने आशिर्वाद विकसित भारत के संकल्प के लिए मांगा था और एक अच्छे इरादे य़के साथ हम गए थे और जनता ने चार चांद लगाकर क बार फिर से देश की सेवा करने का मौका दिया है। देश जब विकसित होता है तब कोटि कोटि जनो के संकल्प सिद्ध होते हैं ….आने वाली पीड़ि की एक मजबूत व भी उनके सकंकल्पों को पूरा करने के ले तैयार हो जाती है।

Exit mobile version