Pilibhit Rape incident: पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर एक रेप पीड़िता ने जहर खा लिया। पीड़िता की मौत के बाद उसके परिवार ने आरोप लगाया कि थानेदार ब्रजवीर सिंह ने उसे कार्रवाई न होने की धमकी दी थी और यह भी कहा था कि “जहर खाकर मर जा।” यह मामला Pilibhit पुलिस के लिए मुसीबत बन गया है और अब जिले में भारी विवाद उत्पन्न हो गया है।
पीड़िता की गुहार, पुलिस की लापरवाही
पिछले कुछ महीनों से पीड़िता ने दबंग आसिफ शरीफ द्वारा किए गए यौन शोषण के खिलाफ Pilibhit पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी। पीड़िता ने कई बार थाना अमरिया में जाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पांच महीने तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने खुद को जहर दे लिया।
पीलीभीत : दुष्कर्म के केस में एफआर लगने से युवती के जहर खाने का मामला
बरेली में इलाज के दौरान रेप पीड़िता ने अस्पताल में तोड़ा दम
गांव के युवक ने शादी झांसा देकर युवती से किया था दुष्कर्म
सालों तक दुष्कर्म होने के बावजूद पुलिस ने एफआर लगा दी
एसओ बृजवीर से लेकर अमरिया पुलिस… pic.twitter.com/ZvdRVXfily
— News1India (@News1IndiaTweet) November 7, 2024
एक दिन पहले, पीड़िता अमरिया थाने में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर पहुंची थी, लेकिन वहां थानेदार ब्रजवीर सिंह ने उसे न केवल डांटा बल्कि गंभीर आरोपों के बावजूद उसे थाने से बाहर निकाल दिया। थानेदार ने पीड़िता से कहा था कि “अब कार्रवाई नहीं होगी, जहर खा ले।” इस अपमानजनक व्यवहार के बाद पीड़िता ने सलफास खा लिया और उसकी हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे चुपके से अस्पताल भेज दिया।
https://twitter.com/pilibhitpolice/status/1854441226876879184
अस्पताल में मौत से पहले का बयान
जब पीड़िता की स्थिति गंभीर हुई, तो उसे बरेली के अस्पताल रेफर कर दिया गया। बरेली जिला अस्पताल में पीड़िता ने अपने बयान में कहा, “थाने के एसओ ने मुझसे कहा था कि कार्रवाई नहीं होगी, जहर खा ले।” इसके साथ ही उसने यह भी आरोप लगाया कि इलाके के दबंग चंदू लाला के दबाव में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। चंदू लाला पर यह भी आरोप था कि उसने पुलिस को पैसे दिए थे, जिससे जांच पर असर पड़ा।
वीडियो बयान देने के कुछ ही देर बाद पीड़िता ने दम तोड़ दिया। उसके बाद, पीड़िता के परिवार को थानेदार ने जुबान बंद रखने के लिए लालच दिया। लेकिन अब यह मामला तूल पकड़ चुका है और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है।
यहां पढ़िए: सलमान खान के बाद अब ShahRukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी
न्याय की उम्मीद में परिवार
पीड़िता के परिवार वाले न्याय की उम्मीद में हैं और उन्होंने थानेदार और Pilibhit पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि क्यों दबंगों के दबाव में पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाने में चूक की।