PM Modi in Merrut Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ के क्रांतिधरा में रैली से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू करके पूरे देश में राजनीतिक माहौल गर्म करेंगे. पीएम मोदी की रैली के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
मेरठ पहुंचने से पहले पीएम मोदी (PM Modi in Merrut) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. इस बीच मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जयंत चौधरी पहले ही पहुंच चुके हैं.
भारत माता की जय के साथ पीएम मोदी का संबोधन शुरु
पीएम मोदी ने अपने भाषण की (PM Modi in Merrut) शुरुआत चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए की और मेरठ से अपना खास जुड़ाव बताया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पिछली बार भी औघड़नाथ की इसी धरती से अपनी रैली शुरू करने का सौभाग्य मिला था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब भारत वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर पहुंच जायेगा तो देश से गरीबी खत्म हो जायेगी।
साथ ही देश मजबूत और ताकतवर बनेगा। इस दौरान उन्होंने जनता के साथ नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि आज भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम कर रहा है। आज देश में नये अवसर उभर रहे हैं। आज देश की नारी शक्ति नये आयाम गढ़ रही है।
नौजवानों के लिए नए अवसर बन रहे हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ”साथियों, मैंने लाल किले से कहा था कि ये सही समय है, भारत का समय आ गया है. आज भारत तेजी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है. आज भारत इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में अभूतपूर्व निवेश कर रहा है. आज अनगिनत नए युवाओं के लिए हर क्षेत्र में अवसर सामने आ रहे हैं। आज देश की नारी शक्ति नई आकांक्षाओं के साथ आगे बढ़ रही है। आज दुनिया भर में भारत का प्रभाव नई ऊंचाई पर है।”
इस बार अवध में राम लला ने भी खूब होली खेली- पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि एक समय लोगों में इस बात को लेकर संशय था कि क्या अयोध्या में कभी राम मंदिर बनेगा. बहरहाल, राम मंदिर का निर्माण हो चुका है और इस बार भगवान राम ने भी अयोध्या में होली खेली. साथियों, धारा 370 भी हट गई है और जम्मू-कश्मीर में भी विकास हो रहा है। मोदी गरीबी से लड़कर यहां तक पहुंचे हैं, इसलिए वे हर गरीब का दर्द समझते हैं, उनके संघर्ष को समझते हैं।
इसलिए हमने गरीबों की चिंताएं दूर करने के लिए योजनाएं बनाई हैं। गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवा की चिंता के कारण पांच लाख रुपये की आयुष्मान योजना बनाई गई। निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। हमने उन लोगों का सम्मान बहाल किया है जिनकी उपेक्षा की गई थी।
धारा 370 हटने से लोग बीजेपी को 370 पार का नारा दे रहे- मोदी
हमारे सैनिकों ने उम्मीद छोड़ दी थी, जो असंभव भी लग रहा था, लेकिन हमने न केवल वन रैंक वन पेंशन लागू की, बल्कि उन्हें एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का अधिकार भी दिया। तीन तलाक पर कानून भी लोगों को असंभव लग रहा था, लेकिन अब न सिर्फ यह कानून बन गया है, बल्कि इससे हजारों मुस्लिम बहनों की जान भी बच रही है।
लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण पहले भी संभव लगता था, लेकिन महिला सशक्तिकरण विधेयक संभव लगता है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का हटना भी असंभव लग रहा था, लेकिन धारा 370 भी खत्म हो गई है और जम्मू-कश्मीर में तेजी से विकास हो रहा है इसलिए जनता भी आज भाजपा की 370 सीटों पर आशीर्वाद दे रही है।
महिलाओं के लिए आरक्षण पहले भी संभव लगता था- पीएम
तीन तलाक पर कानून भी लोगों को असंभव लग रहा था. अब न सिर्फ ये कानून बना है, बल्कि इससे हजारों मुस्लिम बहनों की जान भी बच रही है। लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण पहले भी संभव लगता था, लेकिन महिला सशक्तिकरण विधेयक संभव लगता है।
हमारी सरकार ने चार करोड़ गरीबों को पक्का घर मुहैया कराया है और 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाकर महिलाओं की गरिमा की रक्षा की है। हमारी सरकार ने ढाई करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली कनेक्शन पहुंचाकर ढाई करोड़ से ज्यादा परिवारों के जीवन को रोशन किया है। पिछले दस वर्षों में हमने देश भर में माताओं, बहनों और बेटियों के लिए सुविधा, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया है।
अगले पांच साल देश में नारी शक्ति की समृद्धि के गवाह बनेंगे। लाखों बहनों और बेटियों को पहली बार सशक्त बनाया गया है, चाहे वे पुलिस बल में हों या अर्धसैनिक बल में। बेटियों की संख्या अब बेटों से दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। मुद्रा योजना ने लाखों बहनों को पहली बार अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का साहस दिया है। पिछले दस वर्षों में दस करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं।
पीएम मोदी ने भाषण के अंत मे कहा
प्रधानमंत्री ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों का भी जिक्र किया। उन्होंने अरुण गोविल, डॉ. संजीव बलियान और चंदन चौहान का नाम लेते हुए मतदाताओं से मौसम की स्थिति या गर्मी की परवाह किए बिना वोट डालने का आग्रह किया। उन्होंने इस संदेश को दूसरों तक भी फैलाने के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि भारत के विकास के लिए, युवाओं के लिए, किसानों की समृद्धि के लिए और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने के लिए लोगों को एक छोटा सा काम करना चाहिए। इस कार्य में घर-घर जाकर लोगों को यह बताना शामिल है कि मोदी ने मेरठ का दौरा किया था और अपना अभिवादन भेजा था। उन्होंने अपना संबोधन “भारत माता की जय” के नारे के साथ समाप्त किया।
सीएम योगी का संबोधन शुरु
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन मेरठ की चुनावी रैली में शुरु हो चुका है। मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कल ही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित कर किसानों को जो सम्मान दिया गया है, वह सराहनीय है। इसके लिए पूरा देश आभार व्यक्त करता है।’ उन्होंने मंच पर मौजूद सभी नेताओं को शुभकामनाएं दी।
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi in Merrut) ने हमें नये भारत का सपना दिखाया है। यह हमारा सौभाग्य है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए मेरठ की धरती को चुना है। मेरठ को अनेक सौगातें मिली हैं, चाहे वह रैपिड रेल हो या रोड कनेक्टिविटी, चाहे खेल विश्वविद्यालय हो या ओडीओपी योजना। हर दिशा में अभूतपूर्व काम हुआ है।
जयंत चौधरी ने मोर्चा संभाला
मंच पर जयंत चौधरी ने माइक्रोफोन लिया और भीड़ का अभिवादन किया। उन्होंने माना कि पीएम मोदी चौधरी चरण सिंह के योगदान को समझते हैं। उपस्थित युवाओं द्वारा बार-बार प्रधानमंत्री का नाम लिया गया। चौधरी साहब ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने मंच पर अपने दादाजी से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया। जयंत सिंह ने टिप्पणी की कि अगर पीएम मोदी नहीं होते तो चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया जाता।
पीएम मोदी का मेरठ में हुआ स्वागत
मेरठ में बीजेपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वोटरों को लुभाने के लिए अपनी ताकत दिखा रही है। प्रधानमंत्री रैली स्थल पर मंच की ओर बढ़े। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच के पीछे उनका स्वागत करने पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी मंच पर पहुंचे और हाथ जोड़कर भीड़ का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने मंच पर मौजूद नेताओं से बातचीत शुरू की।
यह भी पढ़े: सुनिता केजरीवील से मिलने पहुंची हेमंत सोरेन की पत्नी, INDIA महारैली में कल होंगी शामिल
मंच पर मौजूद नेताओं ने पीएम मोदी को प्रतीकात्मक मेरठ गदा, किसान हल और राम मंदिर की लकड़ी की प्रतिकृति भेंट कर उनका मेरठ में स्वागत किया। इसके बाद अनुप्रिया पटेल भी पीएम मोदी के पास पहुंचीं और उनका अभिवादन किया। मंच पर मौजूद महिला नेताओं ने पीएम मोदी का भव्य पुष्पमाला से स्वागत किया।