नई दिल्ली. नए संसद भवन के लोकसभा में आज कार्यवाही हुई. इस सदन में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा महिला आरक्षण बिल पेश किया गया. विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई है. राज्यसभा में पीएम मोदी ने आज के दिन को ऐतिहासिक और यादगार बताया है.
हम सभी के फैसले देश के लिए होने चाहिए- पीएम
बता दें कि लोकसभा में नारी शक्ति अधिनियम को पेश किया गया. अब राज्यसभा में कार्यवाही शुरू हो चुकी है. संसद के उच्च सदन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही यादगार और ऐतिहासिक है, भारत का नया सदन देश को नई दिशा देने का काम करेगा. नई संसद भवन सिर्फ नई बिल्डिंग नहीं बल्कि नई शुरुआत है और यहां से काम के रफ्तार में बदलाव लाना है. हम सभी के फैसलों में देश पहले आना चाहिए.
ये भी पढ़ें- नई संसद भवन के लोकसभा में पेश हुआ महिला आरक्षण बिल, विपक्षी सांसदों ने इस बात पर काटा हंगामा
लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
19 सितबंर को गणेश चतुर्थी के खास मौके पर पुराने संसद के कामकाज को नए संसद भवन में पूरी तरह शिफ्ट किया गया. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी सभी सांसदों के साथ पुरानी संसद से नए संसद तक पैदल पहुंचे. इसके अलावा 128वां संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा पेश किया. लेकिन विपक्ष ने इसको लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. अब लोकसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
गणेश चतुर्थी पर पेश हुआ महिला आरक्षण बिल
गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को पेश किया गया. इस बिल का नाम नारी शक्ति वंदन विधेयक रखा गया है और पीएम मोदी इसे नारी शक्ति अधिनियम कहा. 2 बजकर 12 मिनट पर ये लोकसभा में पेश हुआ, अभी लोकसभा में सिर्फ 82 महिला सांसद हैं, लेकिन राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद बिल जब कानून बन जाएगा, तब लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या 181 हो जाएगी.