PM Modi Official Visit : तीसरी बार सरकार बनाने के बाद शुरु होगा पीएम का पहला विदेशी दौरा, विदेश मंत्रालय ने साझा की तारीख

मोदी सरकार को लेकर तमाम चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी की रूस दौरे की खबर सामने गई है इसको लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से भी होने वाली इस यात्रा की तारीखों को लेकर भी जानकारी साझा कर दी हैं।

Breaking news, abp News, MEA, NARENDRA MODI, PM Modi, Russia

PM Modi Official Visit : मोदी सरकार को लेकर तमाम चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी की रूस दौरे की खबर सामने गई है इसको लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से भी होने वाली इस यात्रा की तारीखों को लेकर भी जानकारी साझा कर दी हैं।

मोदी सरकार के दौबारा यानी तीसरी बार अस्तित्व में आने के बाद से पूरे देश में इस वक्त जश्न का माहौल है। और अब जल्द ही वो अपने विदेशी दौरे पर भी जाने वाले हैं। इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने भी तारीखों कि घोषणा करते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी 8 से 10 जुलाई के बीच रूसी संघ और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसी बीच रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर मोदी जी 22वें भारत और रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी की पहली रूस यात्रा होगी…विदेश मंत्रालय

पीएम नरेंद्र मोगी की विदेश यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि, पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन परंपरागत रूस से मैत्रीपूर्ण रूसी-भारतीय संबंधों के आगे विकास की संभावनाओं के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय एजेंडे के प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें : यूपी की इस सीट पर नहीं होगा उपचुनाव, एक विधायक को लेकर अटका है माजरा मामला पहुंचा हाई कोर्ट तक

पीएम मोदी की पहली आस्ट्रिया यात्रा

प्रधानमंत्री 9-10 जुलाई 2024 के दौरान ऑस्ट्रिया की यात्रा करेंगे। यह भारतीय प्रधानमंत्री के लिए 41 सालों में पहली बार होगी। उन्होंने ऑस्ट्रिया गणराज्य के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात की और ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री और चांसलर दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने वियना में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत की।

Exit mobile version