PM Modi: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया। बजट में किए गए प्रावधानों पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी जताई और कहा कि यह बजट देश को समृद्धि की ओर लेकर जाएगा और इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ये शक्ति देने वाला बजट है। ये किसानों-युवाओं को प्रगति की राह पर ले जाना वाला बजट है। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये उनकी आर्थिक प्रगति में निरंतरता का बजट है। ये युवाओं को अनगिनत मौके देने वाला बजट है। इस बजट से मिडिल क्लास को नई ताकत मिलेगी। ये जनजातीय समाज, दलित, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है। इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
This budget has brought new opportunities for our startups and innovation ecosystem.
A fund worth Rs 1,000 crore will be ensured to promote the space sector.
– PM @narendramodi
Watch the full video:https://t.co/5W6J2I6Rze pic.twitter.com/VMFyisFpXW
— BJP (@BJP4India) July 23, 2024
‘रोजगार और स्वरोजगार पैदा करना हमारी सरकार की पहचान’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘इस बजट से व्यापारियों, लघु उद्योगों को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। बजट में उत्पादन पर भी बल है, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है। इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी और गति को भी निरंतरता मिलेगी। रोजगार और स्वरोजगारों को पैदा करना हमारी सरकार की पहचान रही है। आज का बजट इसे और सुदृढ़ करता है।’ प्रधानमंत्री के अनुसार, ‘इस बजट में सरकार ने एमप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेटिव का एलान किया है। इस योजना के तहत जीवन में पहली नौकरी पाने वाले युवा की पहली तनख्वाह हमारी सरकार देगी। कौशल विकास और उच्च शिक्षा के लिए मदद हो या फिर एक करोड़ युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम, मेरे गरीब, युवा बेटे-बेटी को देश की सबसे बड़ी कंपनियों में काम मिलेगा। उनके लिए नए अवसर खुलेंगे।
यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। यह देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला है।
– पीएम श्री @narendramodi
पूरा देखें: https://t.co/pL8rjLh9hS pic.twitter.com/qmiqXjisLZ
— BJP (@BJP4India) July 23, 2024
‘लघु उद्योग देश का केंद्र बना’
प्रधानमंत्री ने कहा कि हर गांव, हर शहर, हर घर में आंत्रप्रेन्योर्स बनाने चाहिए। हमने बिना गारंटी मुद्रा लोन की सीमा १० लाख से २० लाख कर दी है। वंचितों, दलितों और आदिवासियों को इससे लाभ होगा। हम एक साथ मिलकर देश को एक औद्योगिक हब बनाएंगे। देश में एमएसएमई क्षेत्र का केंद्र है। हमारा महत्वपूर्ण कदम छोटे उद्योगों की बड़ी ताकत है। इस बजट में उनके लिए अधिक ईज ऑफ क्रेडिट की व्यवस्था की गई है।
Budget 2024 : सामने आया मोदी 3.0 का पहला बजट, जानिए कहां रहा उम्मींद के बजट का फोकस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हम सब मिलकर भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाएंगे। इस बजट में लघु उद्योगों के लिए ऋण की आसानी बढ़ाने वाली नई योजनाओं का ऐलान किया गया है। विनिर्माण और निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र को हर जिले तक ले जाने के लिए बजट में अहम घोषणा की गई है। यह बजट स्टार्टअप, नवप्रवर्तन पारिस्थितिकी तंत्र के लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है।’