PM Modi on kejriwal : आप की शिकायत कांग्रेस ने की उसके बाद भी मुझे क्यों दी जा रही गालियां, मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए किया तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला किया। वह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए कांग्रेस पर तंज भी कसे।

PM Modi Speech in Hindi, PM Modi in Rajya Sabha, PM Modi ka Bhashan, PM Modi Speech, National News In Hindi

PM Modi on kejriwal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की शिकायत की और उन्हें कोर्ट तक घसीटा, अब जब कार्रवाई हो रही है तो गाली उन्हें दी जा रही है। पीएम ने कांग्रेस पार्टी से सवाल किया कि जो सबूत उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ दिए थे, क्या वे झूठे थे?

पीएम मोदी ने कहा, ‘केंद्र की जांच एजेंसियों पर आरोप लगाए गए हैं। कहा गया कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। भ्रष्टाचार करें ‘आप’, शराब घोटाला करे ‘आप’, बच्चों के क्लासरूम बनाने में घोटाला करे ‘आप’, पानी में घोटाला करे ‘आप’, आप की शिकायत करे कांग्रेस, आप को कोर्ट में घसीटकर ले जाए कांग्रेस और अब कार्रवाई हो तो गाली दें मोदी को। अब आपस में साथी बन गए हैं ये लोग।’

‘कांग्रेस से जवाब मांगे आप…’ – मोदी

पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (kejriwa) से कहा कि वह कांग्रेस से जवाब मांगे। उन्होंने कांग्रेस को भी स्पष्ट करने के लिए कहा कि जो आरोप उन्होंने लगाए थे, वे सच्चे थे या झूठे। पीएम ने कहा, ‘मैं आम आदमी पार्टी वालों से कहना चाहता हूं कि हिम्मत है तो सदन में खड़े होकर कांग्रेस से जवाब मांगो। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आप के घोटालों के सबूत देश के सामने रखे थे। अब ये बताएं कि ये जो सबूत उन्होंने दिखाए थे, वे सच्चे थे या झूठे। मुझे विश्वास है कि ऐसी चीजों का जवाब देने की हिम्मत नहीं है। इन लोगों का दोहरा रवैया है।’

ये भी पढ़ें : ’10 साल हुए पूरे अभी 20 साल हैं बाकि…’ प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कांग्रसे पर बोला हमला

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में ईडी-सीबीआई की कार्रवाई पर हाय तौबा करते हैं और वही लोग उसी एजेंसी से केरल के मुख्यमंत्री को जेल भेजने की बात करते हैं। तब लोगों के मन में सवाल उठता है कि इसमें भी दोगलापन। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री (kejriwal) के साथ शराब घोटाला जुड़ा। यही आप पार्टी वाले चीख-चीखकर कहते थे कि ईडी-सीबीआई लगा दो और इस मुख्यमंत्री को जेल में डाल दो। उनको तब ईडी बहुत प्यारा लगता है।

Exit mobile version