PM Modi: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। साथ ही, उन्होंने संजय राउत पर दिए गए आपत्तिजनक बयान का उल्लेख किया। PM ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना कल ही गरीबों से नफरत करती है। ये फर्जी शिवसेना वाले मुझे मरने के लिए कह रहे हैं। कांग्रेस कहती है कि मोदी खुद अपनी कब्र खोलेगा, लेकिन नकली शिवसेना कहती है कि मैं मर जाऊँगा। ये लोग मुझे गाली देते हुए भी तुष्टिकरण का पूरा ध्यान रखते हैं।
PM Modi ने आगे कहा, “तुष्टिकरण के लिए ये भाषा बोली जा रही है।” उन्हें लगता है कि मोदी को गिरा देंगे। इनकी राजनीतिक पहुँच खो चुकी है। यह नहीं जानते कि देश की माताएं-बहनें मोदी को बचाएंगी।
ये नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा गाड़ने की बात कर रहे हैं।
एक तरफ कांग्रेस है, जो कहती है – मोदी तेरी कब्र खुदेगी…
दूसरी तरफ ये नकली शिवसेना मुझे जिंदा गाड़ने की बात करती है।
मुझे गाली देते हुए भी ये लोग तुष्टिकरण का पूरा ध्यान रखते हैं।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi… pic.twitter.com/nwfK7rHtvu
— BJP (@BJP4India) May 10, 2024
संजय राउत का बयान
वास्तव में, संजय राउत ने अहमदनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ था और छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र में पैदा हुए थे। राउत ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को अद्योगपति बताते हुए कहा कि दोनों ने गुजरात में जन्म लिया है। शिवसेना-यूबीटी नेता ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ, इसलिए महाराष्ट्र का अपना इतिहास है।”
"Chhatrapati Shivaji Maharaj was born in #Maharashtra… Aurangzeb was born in #Gujarat… For 27 years, Aurangzeb fought on Maharashtra's soil to conquer it. In the end, we buried him here. So #NarendraModi, who are you…," says #ShivsenaUBT leader #SanjayRaut.… pic.twitter.com/QMxzW52zg4
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) May 10, 2024
इतिहास देखो, इस औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ था। वह दाहोद गांव में पैदा हुआ था। याद रखें कि हमने औरंगजेब को एक बार महाराष्ट्र से बाहर निकाला था। 27 साल तक औरंगजेब ने महाराष्ट्र को जीतने की कोशिश की। हमने अंततः उसी औरंगजेब को गाड़कर उसकी कब्र बना दी, और फिर..।”