PM Modi:प्रधानमंत्री मोदी ने संजय राउत को दिया जवाब, “जिंदा तो क्या, मरने के बाद भी नहीं गाड़ पाओगे।”

PM Modi: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। साथ ही, उन्होंने संजय राउत पर दिए गए आपत्तिजनक बयान का उल्लेख किया। PM ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना कल ही गरीबों से नफरत करती है। ये फर्जी शिवसेना वाले मुझे मरने के लिए कह रहे हैं। कांग्रेस कहती है कि मोदी खुद अपनी कब्र खोलेगा, लेकिन नकली शिवसेना कहती है कि मैं मर जाऊँगा। ये लोग मुझे गाली देते हुए भी तुष्टिकरण का पूरा ध्यान रखते हैं।

PM Modi

PM Modi ने आगे कहा, “तुष्टिकरण के लिए ये भाषा बोली जा रही है।” उन्हें लगता है कि मोदी को गिरा देंगे। इनकी राजनीतिक पहुँच खो चुकी है। यह नहीं जानते कि देश की माताएं-बहनें मोदी को बचाएंगी।

संजय राउत का बयान 

वास्तव में, संजय राउत ने अहमदनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ था और छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र में पैदा हुए थे। राउत ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को अद्योगपति बताते हुए कहा कि दोनों ने गुजरात में जन्म लिया है। शिवसेना-यूबीटी नेता ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ, इसलिए महाराष्ट्र का अपना इतिहास है।”

Lok Sabha Election 2024: “कांग्रेस को वोट देना मतलब पाकिस्तान को वोट देना” नवनीत राणा के इस बयान पर चुनाव आयोग का एक्शन

इतिहास देखो, इस औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ था। वह दाहोद गांव में पैदा हुआ था। याद रखें कि हमने औरंगजेब को एक बार महाराष्ट्र से बाहर निकाला था। 27 साल तक औरंगजेब ने महाराष्ट्र को जीतने की कोशिश की। हमने अंततः उसी औरंगजेब को गाड़कर उसकी कब्र बना दी, और फिर..।”

Exit mobile version