PM Modi: प्रधानमंत्री ने द्वारका में किए दर्शन, 52 हजार करोड़ की देंगे सौगात, कहा- आज जो मैंने अनुभव किया, वो हमेशा मेरे…

PM MODI VISITS DWARKA

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने अपने दौरे के तहत द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना भी की। साथ ही समुद्र में डूबी प्राचीन द्वारका नगरी के भी दर्शन किए। द्वारका नगरी के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये सिर्फ समुद्र में एक डुबकी नहीं थी बल्कि समय यात्रा थी। उन्होंने कहा, “पानी में डूबी द्वारका नगरी में प्रार्थना करना आलौकिक अनुभव रहा। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्रीकृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।”

पानी में एक डुबकी नहीं, बल्कि समय यात्रा थी- पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि द्वारका नगरी के दर्शन से भारत की आध्यात्मिक और ऐतिहासिक जड़ों का दुर्लभ और गहरा संबंध अनुभव हुआ। द्वारका नगरी भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी हुई है और कभी भव्यता और समृद्धि का केंद्र थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ पानी में एक डुबकी ही नहीं थी बल्कि समय यात्रा थी, जो नगरी के गौरवशाली अतीत और हिंदू धर्म के सबसे प्रतिष्ठित देवताओं में से एक के साथ इसके जुड़ाव को दर्शाती है। प्रधानमंत्री ने आस्था के तहत द्वारका नगरी को मोर पंख भी अर्पित किए।

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: यूपी की सियासत में राजा भैया की चर्चा तेज, भाजपा और सपा दोनों की चाहत- राजा भैया

पीएम ने अपने संबोधन में कहा-

पीएम मोदी ने बाद में द्वारका में एक जनसभा को संबोधित किया और कहा, आज जो मैंने अनुभव किया..वो हमेशा मेरे साथ रहेगा..मैं समुद्र के भीतर गया और प्राचीन द्वारका नगरी के दर्शन किए..पुरातत्वविदों ने द्वारका के बारे में काफी कुछ लिखा है..हमारे धार्मिक ग्रंथों में भी बताया गया है कि द्वारका में ऊंची ऊंची इमारतें थी और सुंदर दरवाजे थे। समुद्र के भीतर मैंने दिव्यता का अनुभव किया। मैंने द्वारकाधीश के सामने शीश झुकाया। मैं मोर के पंख भी अपने साथ लेकर गया था और उन्हें भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में समर्पित किया। मैं हमेशा से वहां जाने का इच्छुक था और द्वारका नगरी के अवशेषों को छूना चाहता था, आज मैं भावुक हूं क्योंकि मेरा दशकों पुराना सपना पूरा हो गया है।’

यह भी पढ़े: Loksabha 2024: बसपा सांसद रितेश पांडे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

Exit mobile version