PM Modi on Congress: हरियाणा के हिसार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस को मुसलमानों से इतनी हमदर्दी है तो वह पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी मुसलमान को क्यों नहीं बनाती और लोकसभा में 50% टिकट मुसलमानों को क्यों नहीं देती? उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे मुस्लिम समाज को लाभ नहीं बल्कि नुकसान हुआ है। पीएम मोदी ने वक्फ संशोधन कानून का जिक्र करते हुए दावा किया कि अब मुस्लिम समाज के गरीबों, महिलाओं और बच्चों को उनका असली हक मिलेगा, जो पहले भू-माफिया ले जाते थे।
तुष्टीकरण की राजनीति से मुस्लिमों को नुकसान
PM Modi ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत कभी किसी का भला करने की नहीं रही, उन्होंने मुस्लिम समाज को केवल गुमराह किया। “अगर मुसलमानों से इतनी ही हमदर्दी है तो पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी मुसलमान को बनाओ। संसद में 50 प्रतिशत टिकट मुसलमानों को दो,” उन्होंने कहा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए पूरे मुस्लिम समुदाय की उपेक्षा की, जिससे समुदाय में गरीबी, अशिक्षा और पिछड़ापन बढ़ा। मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण के नाम पर राजनीति करने और मुस्लिमों को गुमराह करने का आरोप दोहराया।
वक्फ संपत्तियों पर कांग्रेस की भूमिका पर सवाल
PM Modi ने कहा कि वक्फ संपत्तियों का लाभ समाज के जरूरतमंद मुसलमानों को मिलना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस के शासन में इन पर भू-माफिया काबिज हो गए। उन्होंने कहा, “वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन है, लेकिन इसका फायदा गरीब मुसलमानों को नहीं मिला।”
मोदी ने दावा किया कि वक्फ संशोधन कानून से अब यह संपत्ति सही हाथों तक पहुंचेगी। नए कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को वक्फ बोर्ड हथिया नहीं पाएगा। यह बदलाव मुस्लिम समाज के गरीब और पसमांदा वर्गों के लिए राहत लेकर आएगा।
संविधान को हथियार बनाया
PM Modi ने कांग्रेस पर संविधान को सत्ता का हथियार बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जब-जब कांग्रेस को सत्ता की चिंता हुई, उन्होंने संविधान को कुचला। आपातकाल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।”
उन्होंने वक्फ संशोधन कानून को सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम बताया और कहा कि इससे मुस्लिम समाज के हक सुरक्षित रहेंगे।