नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी आसियान शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया रवाना होने वाले हैं. यहां पर पीएम आसियान के साथ ईस्ट एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इस दौरान नरेंद्र मोदी आसियान-भारत संबधों में प्रगति की समीक्षा और उनको आगे बढ़ाने की दिशा में जरुरी चर्चा करेंगे.
10 दक्षिण एशियाई देशों का समूह है आसियान
आसियान 10 दक्षिण एशियाई देशों का समूह है. इसमें ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, म्यामार, मलेशिया, लाओस, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतमान शामिल है. वहीं इसमें भारत, अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया प्रमुख संवाद भागीदार है. आसियान ग्रुप को बहुत ही प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है. इसकी स्थापना 8 अगस्त 1967 में हुई थी.
रात 8.00 बजे जकार्ता के लिए रवाना होंगे पीएम
इस अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री 6 सितबंर रात 8.00 बजे इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए देश के बाहर होंगे. ये पीएम के लिए एक छोटी सी यात्रा होगी, क्योंकि 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 की शिखर सम्मेलन होने वाला है.
9,10 सितबंर को नई दिल्ली में शिखर सम्मेलन
बता दें कि भारत में होने वाले दो दिवसीय जी-20 समिट के स्वागत के लिए दिल्ली बिलकुल तैयार है. इस समिट में भाग लेने के लिए जी-20 ग्रुप देशों के अलावा कई अहम मेहमान देशों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. इस बार जी-20 की मेजबानी भारत कर रहा है. इसका शिखर सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान पर 9 और 10 सितबंर को होने वाला है.