नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के 20 सीटों पर और पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम के के सभी 40 सीटों पर मतदान की प्रकिया पूरी की जा चुकी है, लेकिन अभी भी छत्तीसगढ़ के बाकी के सभी 70 सीटों और मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होना है. प्रधानमंत्री मोदी यहां पर प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं इसी दौरान उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विवादित बयान बड़ा हमला किया है. मोदी ने कहा कि उनको शर्म नहीं है, महिलाओं को लेकर ऐसी सोच रखते हैं. ऐसे लोग महिलाओं का कौन सा सम्मान करेंगे.
गठबंधन के सबसे बड़े नेता हैं नीतीश, फिर भी..
बता दें कि पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के गुना में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने इंडिया गठबंधन को घेरा और कहा कि नीतीश इस गठबंधन के सबसे बड़े नेता हैं, लेकिन उनके महिलाओं के खिलाफ बयान पर गठबंधन के किसी भी नेता ने प्रतिक्रिया नहीं दी. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश को दुनिया के सामने और कितना नीचे गिराओगे.
यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट का पड़ोसी राज्यों को निर्देश, इसको रोका जाना चाहिए
20 सीटों के लिए पूरी हुई वोटिंग
बता दें कि साल के अंत में देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की शुरुआत पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम और छत्तीसगढ़ से हो गई है. चुनाव के पहले चरण में 7 नवंबर यानी मंगलवार को मिजोरम के सभी 40 सीटों और छत्तीसगढ़ के 20 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. यहां पर रिकॉर्ड 70 फीसदी मतदान हुआ. वहीं मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी.
3 दिसबंर को आएंगे चुनावी नतीजे
गौरतलब है कि 90 विधानसभा सीट वाले छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के 17 नवंबर के दिन बाकी के 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रकिया संपन्न कराए जाएंगे. वहीं चुनावी नतीजे बाकी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ 3 दिसबंर को सामने आएंगे, इसी दिन मध्य प्रदेश के भी चुनावी नतीजे आएंगे.