PM Oath Ceremoney : PM मोदी के शपथ समारोह को लेकर सुरक्षा के किए गए कड़े इंतज़ाम, जाने दो दिन तक किन चीज़ों पर लगी रोक

  पीएम मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर विराजमान होने जा रहे हैं

PM Modi Oath ceremony, PM Modi, When to watch PM Modi Oath ceremony

PM Oath Ceremoney : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए नियुक्त किए गए हैं जिसके चलते समस्त NDA गठबंधन में जश्न का माहौल है और कल पीएम मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने की शपथ लेने जा रहे हैं।

इसी को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ामात किए गए हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के शपथ समारोह के चलते ही दिल्ली में 9 और 10 जून, दो दिन तक नो फ्लाइंग ज़ोन घोषित किया गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राष्ट्रपति भवन में अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पूरी तरह से देखा जाए तो ज़मीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा एकदम जबरदस्त है।

ये भी पढ़ें : भारत ने 722 करोड़ रुपये का खरीदा सोना, पिछले 5 साल में भारत के सोने के भंडार में कितनी वृद्धि हुई है?

जानकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा में एसपीजी, राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड, आईटीबीपी, दिल्ली पुलिस, और खुफिया विभाग की टीमें, अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो और एनडीआरएफ की टीमें पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगी।

एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स की तैनाती

इस बार के लोकसभा चुनाव काफी खास रहे। प्रधानमंत्री मोदी कल के दिन शपथ लेंगे इसको देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। ऐसे तकनीकी उपाय सुरक्षा को मजबूती प्रदान कर सकते हैं और आपत्तियों को भी पहचान सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि यह सभी उपाय लोगों और संपत्ति को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ ही यह महत्वपूर्ण है कि इनका उपयोग जिम्मेदारी और न्याय से हो।

Exit mobile version