पुलिस भर्ती से पहले पिंकी गिरफ्तार.. क्या पेपर लीक करने वाली थी ये जवान… गोरखपुर STF का कमल

UP News:उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। इससे पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर हैं। इस बीच गोरखपुर में एसटीएफ ने एक महिला पुलिसकर्मी पिंकी सोनकर को गिरफ्तार किया है।

Lucknow

Police Exam: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। इससे पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर हैं। एसटीएफ भी देख रहे हैं। साथ ही गोरखपुर में एसटीएफ ने एक महिला कांस्टेबल सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने एक महिला कांस्टेबल के मोबाइल से पांच छात्रों का प्रवेश पत्र बरामद किया है जो यूपी पुलिस भर्ती प्रवेश परीक्षा दे रहे थे। महिला कांस्टेबल बांसगांव थाना क्षेत्र में रहती है।

एसटीएफ ने महिला कांस्टेबल को उसके घर से उठाया

मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ सीधे महिला कांस्टेबल के घर पहुंची और महिला कांस्टेबल को पकड़ लिया। इस दौरान एसटीएफ ने दो युवकों को भी पकड़ लिया और तीनों को अपने साथ ले गई। आरोपियों में से एक दिल्ली का रहने वाला है। एसटीएफ की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि महिला कांस्टेबल का नाम पिंकी सोनकर है।

महिला कांस्टेबल ने पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने का झांसा दिया

आरोपी महिला कांस्टेबल श्रावस्ती में तैनात है। आरोप है कि उसने कुछ लोगों को अपने घर बुलाया था। इस दौरान महिला कांस्टेबल ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा दिया था। आरोप है कि इस दौरान अभ्यर्थियों से पैसे भी मांगे गए। पहले से सक्रिय एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम को मामले की जानकारी हुई और सुरक्षा एजेंसियां ​​सक्रिय हो गईं।

इनके पास नहीं सीधा जवाब… यही असली किंगपिन.. सीबीआई का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा

पैसे वसूल रही थी महिला कांस्टेबल

अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी महिला कांस्टेबल (Police Exam) अभ्यर्थियों से पैसे वसूल रही थी। दरअसल, एसटीएफ के हत्थे चढ़े दिल्ली के युवक का नाम देव प्रताप सिंह है। आरोप है कि वह ही अभ्यर्थियों को पेपर दिलाने का लालच दे रहा था और महिला कांस्टेबल पिंकी सोनकर अभ्यर्थियों से पैसे वसूल रही थी। महिला कांस्टेबल के मोबाइल से पांच अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड और पैसों के लेन-देन के साक्ष्य भी मिले हैं। पकड़ा गया तीसरा युवक प्राइवेट ड्राइवर का काम करता है।

एसटीएफ और क्राइम ब्रांच कर रही जांच

फिलहाल इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ और क्राइम ब्रांच कर रही है। वहीं महिला कांस्टेबल का कहना है कि उसके मोबाइल (Police Exam) से जिन लोगों के एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं, वे सभी उसके रिश्तेदार हैं। फिलहाल सभी शक के दायरे में हैं। एसटीएफ हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version