लखनऊ। गाजियाबाद जिले में स्थित रेडिसन ब्लू होटल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. रेडिसन होटल के मालिक करण जैन को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद होटल मालिक ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है.
7वीं मंजिल से नीचे फेंकने की धमकी
बता दें कि रेडिसन होटल के मालिक करण जैन ने भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के एक रिश्तेदार पर धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि फोन पर उनको 7वें मंजिल से नीचे फेंककर जान से मारने की धमकी दी गई है. होटल मालिक ने भाजपा सांसद पर आरोप लगाया है कि, कि उन्होंने धमकी देने वालों से बातचीत करने का दबाव बनाया है.
होटल मालिक के भाई कर चुके हैं आत्महत्या
करण जैन द्वारा पुलिस को दी गई तरहीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरु की गई है. बता दें कि इससे पहले करण जैन के भाई अमित जैन ने पिछले साल नंवबर में आत्महत्या कर ली थी, जिसके पीछे की वजह उनके ऊपर करोड़ो रुपए का कर्ज बताया जा रहा था.
भाजपा सांसद ने ये कहा
इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी सांसद अग्रवाल का कहना है कि, उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि होटल मालिक ने कई लोगों से पैसे ले रखे हैं, जब लोग इनसे पैसे मांगते हैं, ये उनके खिलाफ उल्टा एफआईआर दर्ज करने की धमकी देते हैं. दरअसल किसी ने कोई भी धमकी नहीं दी, पुलिस जैन के कॉल रिकॉर्ड निकालकर जांच कर सकती है.