नई दिल्ली : इस वक्त राजनीति एक बड़ी खबर सामने आ रही है और एक बड़ा सस्पेंस बना हुआ है कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा देने वाले हैं यै फिर रायबरेली से ही सांसद बने रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की। ऐसे में उन्हें अब इसमें से एक सीट चुननी होगी। इसको लेकर राहुल गांधी ने कहा है कि वे दुविधा में फंसे हुए हैं।
राहुल गांधी ने कही ये बात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड को लेकर कहा कि, “वह दुविधआ में हैं कि कौन-सी सीट रखें और कौन सी सीट छोड़ें..मुझे उम्मीद है कि वो जो भी फऐसला लेंगे, उससे सभी खुश होंगे।“
इसी के साथ उन्होंने विरोधी पक्ष यानी पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और उन पर तंज कसेत हुए कहा कि, “पीएम मोदी की तरह मैं भगवान द्वारा निर्देशित नहीं हूं। मैं क साधारण इंसान हूं। भगवान ही सब निर्णय लेते हैं। मेरे भगवान भारत के गरीब लोग हैं।“