नई दिल्ली. दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है. यहां पर आज गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत हुई है. इस योजना के लिए करीब 2 महिलाओं ने पंजीकरण कराया है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस सरकार की इस योजना का असर सीधे तौर पर सीधे तौर पर अगले साल होने वाले आम चुनाव पर दिखेगा.
परिवार की महिला मुखिया को दिए जाएंगे 2000 रुपए
इस योजना के लागू होने के बाद परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2000 रुपए दिए जाएंगे. सरकार की माने तो इस योजना का लाभ पाने के लिए अब तक 1.9 करोड़ महिलाओं ने पंजीकरण कराया है. ऐसे में इन महिलाओं को गृहलक्ष्मी योजना के तहत सहायता राशि दी जाएगी. इस बड़े योजना की शुरुआत 19 जुलाई को की गई थी.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किए थे ये 5 वादें
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने राज्य में 5 चुनावी वादे किए थे. इसमें हर घर को 200 यूनिट बिजली फ्री देने को गृह ज्योति योजना के तहत कहा गया था, इसके अलावा गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो मुफ्त चावल, अन्न भाग्य योजना के तहत देने का वादा किया गया था. 18 से 25 साल के उम्र के बीच के प्रत्येक बेरोजगार को दो साल तक हर महीने 3000 रुपए और डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपए देने को युवा निधी योजना के तहत कहा गया था. राज्य में सार्वजनिक बसों में महिलाओं मुफ्त यात्रा की सुविधा कराने शक्ति योजना के तहत वादा किया गया था और इसके अलाव गृह लक्ष्मी योजना को लागू करने के बारे में बोला गया था.
2024 लोकसभा चुनाव में दिखेगा योजना का असर
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक वैसे-वैसे सरकार कई तरह की योजनाओं की शुरुआत कर रही हैं. 29 अगस्त को केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर की किमतों में सब्सिडी दिए जाने के बाद अब कर्नाटक का राज्य सरकार ने भी प्रदेश वासियों के लिए एक योजना ला रही है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश वासियों से 5 वादें किए थे, इन्हीं में एक गृह लक्ष्मी योजना था, अब कर्नाटक की प्रदेश सरकार इसको प्रदेशभर में लॉन्च करने वाली है.