नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 1 सप्ताह के विदेशी दौरे के लिए यूरोप रवाना हुए हैं. यहां पर वो तीन देशों के दौरे पर रहेंगे. बेल्जियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी जी-20 की बैठक में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे को न्यौता नहीं मिलने पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार द्वारा रूस के मुद्दे पर सहमत है. विपक्ष का नजरिया इससे अलग नहीं है. विपक्ष सरकार के रूस वाले दृष्टिकोण से सहमत है.
सरकार ने किया ऐसा फैसला- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बेल्जियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जब उनसे जी-20 के डिनर कार्यक्रम में राज्यसभा के विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को शामिल नहीं करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ इसमें कुछ भी नया नहीं है, उन्होंने (सरकार) विपक्ष को नहीं शामिल करने का फैसला किया है. ये दर्शाता है कि वो लोग भारत के 60 फीसदी आबादी के नेता को महत्व नहीं देते हैं. इसके बारे में लोगों को सोचने की जरूरत है. उनका ये निर्णय बताता है कि वो विपक्ष के नेता को महत्व नहीं देते हैं इसलिए उन्होंने विपक्ष को जी-20 के शिखर सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया है. ‘
राहुल गांधी का विदेशी दौरा
बता दें कि राहुल गांधी अपने यूरोप दौरे के दौरान तीन देशों की यात्रा करेंगे. यहां पर वो ब्रुसेल्स में यूरोपिय यूनियन के वकीलों, नॉर्वे में प्रवासी भारतीयों के एक समूह को संबोधित और पेरिस के छात्रों से मुलाकात करने की योजना है. भारत में 9 और 10 सितबंर को जी-20 का महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन होने वाला है. इसके अगले दिन यानी 11 सितबंर को राहुल गांधी भारत आएंगे.
मल्लिकार्जुन को नहीं मिला डिनर का न्यौता
गौरतलब है कि जी-20 की मेजबानी के लिए दिल्ली दुल्हन की तरह सजी हुई है. जी-20 सम्मेलन के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने बताया कि शनिवार यानी 9 सितंबर को भारत मंडपम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसके साथ ही राष्ट्रपति के ओर से डिनर का आयोजन किया गया है. इस डिनर में शामिल होने के लिए विपक्ष के भी नेताओं का निमंत्रण दिया गया है. लेकिन इस डिनर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल नहीं होंगे. दरअसल, उनकों इस डिनर के लिए न्यौता नहीं दिया गया है.