NET EXAM में चल रही गड़बड़ी को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल, कहा- पीएम पेपर लीक क्यों नहीं रोक पा रहे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने NET EXAM को लेकर चल रही गड़बड़ी पर निराशा जताते हुए कहा कि इस काम के लिए कोई न कोई तो ज़िम्मेदार ज़रूर है और ऐसा काम करने वाले को कड़ी सज़ा ज़रूर मिलनी चाहिए

Rahul gandhi, congress, bjp, central government, neet ug, paper leak case

NET EXAM : राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनके अनुसार यूजीसी नीट यूजी परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों को भाजपा के लोगों ने कैप्चर कर रखा है। उन्होंने इस बात को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने इस लीक को रोक नहीं पाया है और इसे बंद करने के बजाय परीक्षा को रद्द कर दिया है, जिससे छात्रों को असुरक्षित महसूस हो रहा है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “नीट पेपर और यूजीसी- नेट के पेपर लीक हुए हैं । कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी। वहीं आगे उन्होंने इज़राइल और गाज़ा के चल रहे युद्ध को लेकर कहा कि इन दोनों के बीच लड़ाई नरेंद्र मोदी ने रोक दी थी लेकिन किसी न किसी कारण में हिंदुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोगी रोक पा रहे हैं या फिर रोकना नहीं चाहते।“

राहुल गांधी ने बिहार में पेपर लीक के आरोपियों के पकड़े जाने के बारे में कहा कि हमने पहले से ही कहा था कि इस मामले में गहरी जांच होनी चाहिए और जो भी लोग पेपर लीक कराते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी संसद सत्र में इस मुद्दे को उठाने की बात की है।
Exit mobile version