राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी के बचाव में किया ट्वीट, लोगों ने कहा- जीत लिया दिल

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: इस चुनाव में अमेठी में हार के बाद से कांग्रेस बीजेपी नेता स्मृति ईरानी पर जमकर निशाना साध रही है. अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने बीजेपी नेता स्मृति ईरानी को लेकर कांग्रेस नेताओं को सख्त हिदायत दी है.

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने स्मृति ईरानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सभी से बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करने की अपील की है. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि हार-जीत जिंदगी का हिस्सा है और यह होती रहती है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि स्मृति ईरानी जी या किसी अन्य नेता के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और दुर्व्यवहार करने से बचें. उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने कहा कि दिल जीत लिया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल की सख्त हिदायत

आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सरकारी बंगला खाली करने पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं. जिसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी है कि वे स्मृति ईरानी के खिलाफ कोई भी टिप्पणी न करें। इस बार लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी को कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने हराया था।

कांग्रेस नेताओं के निशाने पर स्मृति ईरानी

बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में Rahul Gandhi को अमेठी से हराया था, जिसके बाद से वह लगातार कांग्रेस के निशाने पर हैं। अब जब 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा तो कांग्रेस नेताओं ने उन्हें अहंकारी और न जाने क्या-क्या कहा। यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चुनाव के दौरान ईरानी को मानसिक रूप से विक्षिप्त तक कह दिया था। उन्होंने कहा था कि स्मृति ईरानी जी का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं लगता, मैं मोदी जी से अपील करूंगा कि जल्द से जल्द उनका मानसिक इलाज करवाया जाए।

UP पुलिस पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड राजीव को मिली जमानत, इसके बाद भी नही मिली राहत

Exit mobile version