राहुल गांधी ने योगी सरकार से हाथरस कांड के पीड़ितों का मुआवजा बढ़ाने के लिए लिखी चिट्ठी

Hathras Kand

Rahul Gandhi on Hathras Kand: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ कांड (Hathras Kand) को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपने पत्र में मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग की है और इस बात की जानकारी खुद एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।

राहुल गांधी ने लिखा है कि उन्होंने हाथरस में भगदड़ से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, उनका दुख समझा और उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र द्वारा अवगत कराया।

यह भी पढ़ें : स्वाति मालिवाल केस में विभव कुमार का बचना मुश्किल बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

राहुल गांधी ने लिखी सीएम योगी को चिट्ठी

राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे मुआवजे की राशि को बढ़ाकर इसे जल्द से जल्द शोकाकुल परिवारों को प्रदान करें। उन्होंने कहा, “इस दुखद समय में इन परिवारों को हमारी सामूहिक संवेदना और सहायता की जरूरत है।”

 

 

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी दूतावास के स्टाफ ने एक महिला के साथ की छेड़छाड़, इसके खिलाफ भारत ने उठाया सख्त कदम

राहुल गांधी ने अपने पत्र में कहा है कि जब वह हाथरस और अलीगढ़ में पीड़ित परिवारों से मिले, तो उन्हें बताया गया कि इस घटना में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता थी। इसलिए, इस मामले में उचित और पारदर्शी जांच होनी चाहिए। न्याय की दृष्टि से यह भी महत्वपूर्ण है कि दोषी व्यक्तियों को कड़ी सजा मिले।

 

Exit mobile version