नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. सबसे पहले इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्विटर के जरिए दी. प्रह्लाद जोशी ने बताया कि 18 से 22 सितबंर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है. इस दौरान 5 बैठकें होंगी और अगर सूत्रों की माने तो संसद के विशेष सत्र में 10 महत्वपूर्ण बिल पेश किए जा सकते हैं. अब इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अडानी मामला पीएम मोदी के बहुत नजदीक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर कहा है कि, सरकार ने ये फैसला घबराहट में लिया है. जब भी अडानी मामले का जिक्र करते हैं तो सरकार घबरा जाती है. इसी तरह पैनिक में आकर सरकार ने मेरी सदस्यता रद्द की थी, अडानी मामला प्रधानमंत्री मोदी के बहुत नजदीक है और वो इस पर नर्वस हो जाते हैं.
मुंबई में चल रही विपक्षी दलों की महाबैठक
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा सदन का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया गया है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों की महागठबंधन की आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में तीसरी बैठक हो रही है. इसमें भाग लेने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मुंबई पहुंचे हैं.
विपक्षी महागठबंधन में 28 दल हो रहे शामिल
गौरतलब है कि विपक्षी महागठबंधन की तीसरी बैठक महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर हो रही है. इस महत्वपूर्म बैठक में हिस्सा लेने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और आरजेडी नेता लालू यादव मुंबई पहुंच चुके हैं. मुंबई के होटल हयात में ये लोग हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं. तीसरी बैठक में गठबंधन पांच सवालों को सुलझाने की कोशिश करेगी. इसमें इंडिया गठबंधन के संयोजक का नाम, कोऑर्डिनेशन कमेटी के नेता का नाम, गठबंधन के लोगो, गठबंधन का झंडा और सीट शेयरिंग के फार्मूले पर बात होगी. कर्नाटक बैठक में जहां 26 पार्टियों ने हिस्सा लिया वहीं मुंबई बैठक में दो पार्टी शामिल हो रही हैं. इसमें पीसेंट एंड वर्कर पार्टी ऑफ इंडिया ने विपक्षी गठबंधन को अपना समर्थन दिया है, इसके अलावा महाराष्ट्र का एक क्षेत्रीत दल भी शामिल होगा. इस तरह महागठबंधन की मुंबई बैठक में कुल 28 दल शामिल होने वाले हैं.