नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट द्वारा एक देश एक चुनाव के लिए 8 सदस्यीय कमेटी को बनाया गया है. इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी लगातार बढ़ी हुई है. अब इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक देश एक चुनाव को भारत के संघीय ढांचे पर हमला बताया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया साइट एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक देश, एक चुनाव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है कि, ‘इंडिया, यह भारत है, जो कि राज्यों का संघ है और एक राष्ट्र, एक चुनाव का आईडिया इसके संघीय और राज्यों पर हमला है.’
INDIA, that is Bharat, is a Union of States.
The idea of ‘one nation, one election’ is an attack on the 🇮🇳 Union and all its States.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 3, 2023
रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी 8 सदस्यीय कमेटी
बता दें कि इससे पहले 8 सदस्यीय कमेटी के सदस्य बनाए जाने को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी विरोध जताया है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कमेटी का सदस्य नहीं बनने की बात कही थी. दरअसल ‘एक देश एक चुनाव’ को लेकर मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रही है. केंद्रीय कैबिनेट ने एक समिति की गठन की है. इसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को की गई है. वहीं इस महत्वपूर्ण कमेटी का सदस्य कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को भी बनाया गया है. लेकिन अधीर रंजन चौधरी ने कमेटी का सदस्य बनने से साफ इंकार कर दिया था.
केंद्रीय कैबिनेट ने बुलाया संसद का विशेष सत्र
गौरतलब है कि केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. बीजेपी नेता प्रह्लाद जोशी ने बताया था कि पांच दिवसीय विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा, इस दौरान 5 अहम बैठके और करीब 10 महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा हो सकती है. विशेष सत्र में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है. केंद्र द्वारा बनाए गए इस कमेटी में गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व वित्त आयोग अध्यक्ष एनके सिंह, पूर्व लोकसभा महासचिव डॉ सुभाष कश्यप, वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और मुख्य सतर्कता आयुक्त रह चुके संजय कोठरी को शामिल किया गया था और इसकी अध्यक्षता की जिम्मेदारी रामनाथ कोविंद को दी गई.