सिद्धू मूसेवाला को राहुल ने किया याद Exit Poll के विरोध में बोले, ‘सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है 295..’

लोकसभा चुनावों के समाप्त हो जाने के बाद ExitPoll को लेकर जब राहुल गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘ये एग्ज़िट पोल नहीं बल्कि उनका फैंटसी पोल है’

loksabha chunav, loksabha elections, vidhansabha chunav 2024, sidhu moosewala, punjab, rahul gandhi, INDIA opposes Exit Poll

नई दिल्ली : लोकसभा के सातों चरण के मतदान हो जाने के बाद पूरे देश में अब Exit Poll माध्यम से अब देशभर में अनुमान लगाया जा रहा है कि कौन सी पार्टी के हाथों मने इस बार देश की कमान होगी। इसके साथ ही इस समय राहुल गांधी का एक बयान हर तरफ छाया हा है और उसी बयान को लेकर उनकी जगह-जगह चर्चा और भी तेज़ हो गई है। उनसे जब एग्ज़िट पोल को लेकर सावल किया गया तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि ये एग्जिट पोल नहीं बल्कि उनका फैंटसी पोल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपने ‘सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है 295’

ये भी पढ़ें : राजधानी दिल्ली की 7 सीटों में किसने मारी बाजी? देखिए क्या कह रहे एग्जिट पोल

देशभर में 18वीं लोकसभा के चुनाव पूरे हो चुके हैं। ऐसे में सभी राज्यों के लिए एग्जिट पोल साफ हो चुके हैं। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ NDA को 361-401 सीटें मिल रही हैं। तो वहीं INDIA ब्लॉक को 131-166 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा भी अन्य एग्जिट पोल्स में NDA की ही सरकार बनती दिख रही है। इससे स्थिति साफ हो चुकी है कि INDIA ब्लॉक को हार मिल रही है।

साल 2021 में रिलीज़ हुआ सिद्धू का ये गाना

आपको बता दें कि वास्तव में “295” एक गाने का नाम है। जिसे मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने गाया था। साल 2022 में, सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस सदस्य थे और 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार मिली।

Exit mobile version