Ram Gopal Yadav : दिल्ली-NCR में मौसम की पहली बारिश ने आम जनता के साथ-साथ ‘माननीयों’ के लिए भी कई मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में रहने वाले विशेष नेताओं को भी इस बारिश का असर महसूस हुआ है। शुक्रवार की सुबह ही एक घटना सामने आई, जब समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के घर में भी बारिश के पानी भर गए और उन्हें संसद जाने के लिए अपने स्टाफ की गोद में बैठकर कार तक पहुंचना पड़ा।
Ram Gopal Yadav : बारिश ने खड़ी की ऐसी नौबत गोद मेों आ गे सपा के बड़े सांसद
मौसम के पहले बारिश ने दिल्ली में बहुत सारी मुसीबतें उत्पन्न की हैं। इसके परिणामस्वरूप, राजधानी के पोश इलाकों में रहने वाले नेता-मंत्री भी जलजमाव के कारण परेशानियों का सामना कर रहे हैं। एक VIDEO में देखा गया है कि सपा सांसद राम गोपाल यादव को स्टाफ ने गोद में उठाकर कार में बैठाया है।
